274 grams of heroin recovered: नाइजीरियन के कब्जे से बरामद हुई 274 ग्राम हीरोइन

274 grams of heroin recovered: नाइजीरियन के कब्जे से बरामद हुई 274 ग्राम हीरोइन

274 grams of heroin recovered: नाइजीरियन के कब्जे से बरामद हुई 274 ग्राम हीरोइन

274 grams of heroin recovered: नाइजीरियन के कब्जे से बरामद हुई 274 ग्राम हीरोइन

नाके के दौरान पकड़ा गया नाइजीरियन
ऑपरेशन सेल को मिली बड़ी कामयाबी

चंडीगढ़। चंडीगढ़ आपरेशन सेल की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह को गुप्त सूचना लगी की एक नाइजीरियन हीरोइन लेकर चंडीगढ़ आ रहा है जिसके बाद इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी जिसके बाद थाना 31 क्षेत्र में राम दरबार रेलवे ब्रिज के पास नाका लगाया गया और इस नाके के दौरान नाइजीरियन को धर दबोचा । 
ऑपरेशन सेल की टीम को नाइजीरियन के कब्जे से 274 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने नाइजीरियन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने पकड़े गए नाइजीरियन की पहचान मूल रूप से नाइजीरिया में रहने वाला 25 वर्षीय बेंजामिन के रूप में हुई जोकि 2020 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और दिल्ली में रह रहा था।  
ऑपरेशन सेल टीम के जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने पकड़े गए आरोपी बेंजामिन को जिला अदालत में पेश किया जहां से माननीय कोर्ट में उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बरहाल पुलिस रिमांड के दौरान नाइजीरियन बेंजामिन से पूछताछ करेगी और छापेमारी भी करेगी इस बात का भी खुलासा होगा कि आखरी नाइजीरियन चंडीगढ़ में हेरोइन किसे देने आया था और इसके तार कहां कहां जुड़े हैं।