समुद्र में अभियान के दौरान INS ब्रह्मपुत्र पर तैनात 23 साल के नौसैन्य कर्मी की मौत
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

समुद्र में अभियान के दौरान INS ब्रह्मपुत्र पर तैनात 23 साल के नौसैन्य कर्मी की मौत

INS Brahmaputra Incidence

INS Brahmaputra Incidence

नई दिल्ली। INS Brahmaputra Incidence: भारतीय नौसेना के 23 वर्षीय एक जवान की समुद्र में एक अभियान के दौरान मिसाइलों से लैस एक पोत पर गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोहित मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर तैनात थे और हादसा शनिवार को हुआ। बता दें कि मोहित 'हल आर्टिफिसर 4' रैंक के अधिकारी थे। यह रैंक पेटी ऑफिसर के बराबर होती है।

आईएनएस ब्रह्मपुत्र में हुआ हादसा (INS Brahmaputra accident)

नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 8 अप्रैल को समुद्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर सवार 23 साल के मोहित की समुद्र में अभियान के दौरान चोटों की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

नौसेना ने एक ट्वीट में कहा, '' नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के सभी जवानों ने मोहित को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने 8 अप्रैल को समुद्र में एक अभियान के दौरान अपनी जान गंवा दी।'' नौसेना ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मरीन कमांडो की हुई थी मौत (Marine commando was killed)

नौसेना ने 5 अप्रैल को एक मरीन कमांडो से जुड़ी जानकारी साझा की थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में ट्रेनिंग के दौरान नौसेना के एक मरीन कमांडो की मौत हो गई थी।

नौसेना ने एक ट्वीट में कहा था कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के सभी कर्मियों ने गोविंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पेटी ऑफिसर गोविंद ने ट्रेनिंग के दौरान अपनी जान गंवा दी। हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

यह पढ़ें:

दुल्हन है या कोई डॉन है... VIDEO; जयमाल स्टेज पर ऐसा खतरनाक अंदाज दिखाया, दूल्हा तक सहम गया

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री चार दिवसीय दौरे पर आएंगी भारत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के चेन्नई में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ‘चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस’ को झंडी दिखाकर रवाना किया