23 pigeons were killed due to old enmity
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

पुरानी दुश्मनी के चलते 23 कबूतरों को मार डाला, पढ़े क्या है पूरा मामला

23 pigeons were killed due to old enmity

23 pigeons were killed due to old enmity

23 pigeons were killed due to old enmity- हुबली। कर्नाटक के हुबली शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी के चलते 23 कबूतरों को मार डाला।

घटना शनिवार को यवागल इलाके में स्थित घर में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कबूतरों की गर्दनें काट दी। सभी कबूतर राहुल डंडेली के थे।

डेंडेली पिछले छह महीने से कबूतरों को पाल रहा था। बदमाशों ने परिसर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घोंसलों को भी नष्ट कर दिया था।

पीड़ित ने हुबली उपनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और संदेह जताया कि यह कृत्य पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।