लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों के 15 छात्रों ने UTCA प्रेसिडेंट संजय टंडन से साझा किए अनुभव, सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम का भी किया दौरा

लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों के 15 छात्रों ने UTCA प्रेसिडेंट संजय टंडन से साझा किए अनुभव, सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम का भी किया दौरा

UTCA President Sanjay Tandon

UTCA President Sanjay Tandon

भारतीय सेना के गोद लिए छात्रों का बैच आज आपरेशन सद्भावना के तहत पहुंचा चंडीगढ़ 

चंडीगढ़। UTCA President Sanjay Tandon: भारतीय सेना द्वारा `कैपेसिटी बिल्डिंग टूर' के तहत आज, 21 जनवरी को लद्दाख से 15 छात्रों का एक बैच चंडीगढ़ पहुंचा। इन सभी छात्रों ने UTCA के प्रेसिडेंट संजय टंडन के साथ अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान संजय टंडन ने छात्रों से उनकी शिक्षा, रहन-सहन और लद्दाख के माहौल बारे भी जानकारी हासिल की। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सरकारी माध्यमों से उनके पास अनेक मौके हैं, जिनका उन्हें लाभ उठाना चाहिए।

UTCA President Sanjay Tandon

 लद्दाख के दूर-दराज एवं दुर्गम क्षेत्रों के निवासी फियांग के वॉर विडो चिल्ड्रन हॉस्टल के इन छात्रों को भारतीय सेना द्वारा गोद लिया गया है। यह सभी छात्र आज कैप्टन मेघा रावत के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ पहुंचे। 

UTCA President Sanjay Tandon

भारतीय सेना की यह पहल LOC व LAC के चरम क्षेत्रों में रहने वाले लद्दाख के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने का माध्यम है। इससे इन क्षेत्रों के छात्रों को स्व: रोजगार की दिशा में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही इसके माध्यम से विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं को जानने/समझने का अवसर मिलेगा। इससे राज्यों के बीच आपसी समझ व जुड़ाव बढ़ेगा और भारत की एकता-अखंडता को मजबूती मिलेगी।

UTCA President Sanjay Tandon

चंडीगढ़ में छात्रों के इस बैच की यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र द्वारा सहायता प्रदान की गई है। अध्ययन केंद्र इन छात्रों के साथ मिलकर राष्ट्रवाद पर बातचीत करेगा, जिसका उद्देश्य धर्म व क्षेत्र की भिन्नता पर भी `भारत एक है', होगा। जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा कहा गया है कि एक-दूसरे को समझने-सम्मान व एक दूसरे की संस्कृति/परंपराओं से लगाव के लिए आपसी बातचीत शुरू करनी चाहिए। 15 छात्रों के बैच के अतिरिक्त तीन सैन्य अधिकारी और जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र कौर कमेटी के सदस्य भी चंडीगढ़ पहुंचे हैं।

यह पढ़ें:

भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’का कार्यक्रम देखना ऐतिहासिक गर्व की बात - सत्य पाल जैन

भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में जलाए दीप, मनाएं खुशियांः अवि भसीन

प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन का हुआ गठन, शिव पवार प्रधान नियुक्त