BREAKING
जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025! पराली अब ‘हरा सोना’, पंजाब का किसान बनेगा स्मार्ट बिज़नेसमैन पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले

जारी हुआ REET का सर्टिफिकेट, जाने डाउनलोड करने की विधि

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( REET ) के लिए उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं।

 

Reet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( REET ) के लिए उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी reet2024.co.in से अपने प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 

कब हुई थी परीक्षा?

 

परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पालियों में आयोजित की गई थी और परिणाम 8 मई को घोषित किया गया था। REET सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है।

कैसे करें सर्टिफिकेट डाउनलोड?

  • reet2024.co.in पर जाएं
  • प्रमाणपत्र डाउनलोड लिंक खोलें
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • प्रमाण पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।

3 लाख से अधिक बच्चों ने लिया था हिस्सा

रीट लेवल 1 परीक्षा के लिए कुल 3,46,626 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,14,195 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1,95,847 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। लेवल 1 का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.33 प्रतिशत रहा। लेवल 2 में 9,68,502 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 8,79,671 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,93,124 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 44.69 प्रतिशत रहा।दोनों स्तरों के लिए 1,14,696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 92,767 उपस्थित हुए और 47,097 उत्तीर्ण हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 50.77 प्रतिशत हो गया।

Also Read: कब होगा CUET UG का रिज़ल्ट जारी? जाने पूरी जानकारी