vReluram Poonia murder case in Haryana:हरियाणा के रेलूराम पूनिया हत्याकांड: कोर्ट में आया ये फैसला

हरियाणा के रेलूराम पूनिया हत्याकांड: कोर्ट में आया ये फैसला

undefined

vReluram Poonia murder case in Haryana:

vReluram Poonia murder case in Haryana: हरियाणा के चर्चित रेलूराम पूनिया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक रेलूराम पूनिया की बेटी सोनिया व दामाद संजीव कुमार की समयपूर्व रिहाई याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया ।

अगस्त 2001 में हिसार के लितानी गांव के पास स्थित फार्म हाउस में पूर्व विधायक रेलू राम पूनिया, उनकी पत्नी कृष्णा देवी, बच्चे प्रियंका, सुनील, बहू शकुंतला, पोता लोकेश और दो पोतियों शिवानी और 45 दिन की प्रीति की हत्या कर दी गई थी।

2004 में हिसार की अदालत ने संजीव और सोनिया को फांसी की सजा सुनाई, जिसे 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा। बाद में 2014 में दया याचिका में देरी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया।