Zomato ने लॉन्च की 'large Order Fleet', एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों का खाना ऑर्डर

Zomato ने लॉन्च की 'large Order Fleet', एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों का खाना ऑर्डर

Zomato Large Order Fleet

Zomato Large Order Fleet

Large Order Fleet: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो (Zomato) ने मंगलवार को कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. इस नई सुविधा से बड़े ऑर्डर करना और उसकी डिलीवरी बहुत आसान जाएगी. कंपनी ने इसे लार्ज ऑर्डर फ्लीट (Large Order Fleet) का नाम दिया है. इस फ्लीट की मदद से अब आप 50 आदमियों का खाना एक साथ मंगा सकेंगे. इससे जोमाटो को पार्टी और इवेंट जैसे सेगमेंट में भी डिलीवरी करने का मौका मिल सकेगा. 

दीपिंदर गोयल ने लॉन्च किया लार्ज ऑर्डर फ्लीट 

जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम देश का पहला लार्ज ऑर्डर फ्लीट लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं. इससे आपको पार्टियां और इवेंट्स करने में आसानी होगी. इस फ्लीट में सारी गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी और 50 लोगों का खाना एक साथ ले जा सकेंगी.

बड़े ऑर्डर करने वाले कस्टमर थे असंतुष्ट 

दीपिंदर गोयल ने बताया कि फिलहाल ऐसे बड़े ऑर्डर डिलीवर करने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही इन आर्डर की डिलीवरी हमारे लिए भी मुसीबत का सबब बन जाती थी. बड़े ऑर्डर आने पर कंपनी को कई सारे डिलीवरी पार्टनर का इस्तेमाल करना पड़ता था. इससे कस्टमर असंतुष्ट रहते थे. उन्हें खाने-पीने के सामान थोड़े-थोड़े करके मिलते थे. दीपिंदर गोयल ने कहा कि हमें यह परेशानियां समझते हुए लार्ज ऑर्डर फ्लीट शुरू की है. इसकी मादद से हम सर्विस क्वालिटी बेहतर कर सकेंगे.

कूलिंग कंपार्टमेंट और हॉट बॉक्स भी जोड़े जाएंगे 

जोमाटो सीईओ गोयल ने कहा कि इन बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों से डिलीवरी करने से जोमाटो को भी बहुत आसानी होगी. हमारा एक ही डिलीवरी पार्टनर बड़े ऑर्डर ले जाने में लगेगा. यह वेहिकल कस्टमर से आने वाले सुझावों के हिसाब से रीडिजाइन भी किए जा सकेंगे. इसमें कूलिंग कंपार्टमेंट और हॉट बॉक्स भी जोड़े जा रहे हैं. इससे लोगों को एकदम ताजा खाना मिल सकेगा.