Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जमकर धोया, कप्तान बाबर ने बताया कहां हुई चूक

Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जमकर धोया, कप्तान बाबर ने बताया कहां हुई चूक

Pakistan vs Zimbabwe

Pakistan vs Zimbabwe

Pakistan vs Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. वर्ल्ड कप के 24वें मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को सांस लेने वाले मैच में 1 रन से हरा दिया. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 129 रन बना सकी और 1 रन से मैच हार गई।

वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बताया कि इस मैच में पाकिस्तान टीम से कहां गलती हुई, जिसकी वजह से टीम को यह बड़ा उलटफेर झेलना पड़ा.

यह पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उल्ट फेर, जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान 

वहीं जिम्बाब्वे से मिली हार से निराश बाबर आजम ने कहा, 'हमारी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. हम बल्लेबाजी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान मसूद साझेदारी कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और उसके बाद बैक टू बैक विकेट गिरने के कारण हम दबाव में आ गए।

गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए बाबर ने कहा कि हमने पहले 6 ओवर में नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन अंत में हमने गेंद से अच्छा काम किया. हम बैठकर अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे। हम कड़ी मेहनत करेंगे और अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे।

यह पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को मिला ठंडा खाना तो सौरव गांगुली ने दी ये प्रतिक्रिया

130 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए। आठवें ओवर तक टीम को 36 के स्कोर पर तीसरा झटका भी लगा था। इसके बाद चौथे विकेट के लिए शादाब खान (17) और शान मसूद (44) के बीच 52 रन की साझेदारी हुई, लेकिन सिकंदर रजा आउट हो गए। शादाब और मसूद ने दो ओवर में जिम्बाब्वे को मैच में वापसी दिलाई।

खेल की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच का फैसला हुआ। पाकिस्तान को जीत के लिए एक गेंद में 3 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने शॉट खेला लेकिन सिर्फ एक रन ही ले सके और रन आउट हो गए. इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को एक रन से जीत मिली।