Youths Clash in Chandigarh: चंडीगढ़ में दहशत पैदा, युवकों के दो गुट आपस में भिड़े, गाड़ी तोड़ी, मारपीट की
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

चंडीगढ़ में दहशत पैदा, वारदात CCTV में कैद; युवकों के दो गुट आपस में भिड़े, गाड़ी तोड़ी, मारपीट की, मोहाली से पीछा कर रही थी स्कॉर्पियो

Youths Clash in Chandigarh

Youths Clash in Chandigarh

Youths Clash in Chandigarh: चंडीगढ़ में बीती रात सेक्टर-16 अस्पताल के नजदीक उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया| जब यहां युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए| युवकों का एक गुट शेवरले की बीट कार में सवार था तो दूसरा स्कार्पियो में| जहां स्कॉर्पियो सवार युवकों ने जमकर लाठी-डंडे चलाये और बीट कार में तोड़फोड़ करते हुए कार में सवार युवकों के साथ मारपीट की| वहीं, यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई| वारदात का वीडियो अब सामने आया है| जिसमें युवकों के भयावह उत्पात की झलख साफ देखी जा सकती है|

CCTV में कैद वीडियो में क्या?

वारदात की जो वीडियो सामने आई है उसमें दिख रहा है कि एक स्कार्पियो मौके पर आकर रुकती है और उससे जल्दी-जल्दी कुछ युवक नीचे उतरते हैं| जिनके हाथ में लाठी-डंडे होते हैं और वह नीचे उतरते ही पंजाब नंबर की शेवरले बीट कार (सफेद रंग) पर हमला शुरू कर देते हैं| स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा बीट कार पर ताबड़तोड़ हमला बोला जाता है| युवकों के हमले में गाड़ी के शीशे टूट जाते हैं| बतादें कि, युवक अपने मंसूबों को अंजाम देने के बाद मौके से भागने में भी कामयाब रहते हैं| हालांकि, अब ये चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में हैं| पुलिस ने युवकों पर केस दर्ज इन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है|  

Youths Clash in Chandigarh
Youths Clash in Chandigarh

सभी युवक स्टूडेंट्स हैं

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसी वारदात करने वाले सभी युवक स्टूडेंट्स हैं और इनकी पहचान विकास, आदित्य, गौरव, आयुष और उज्जवल के रूप में हुई है। यह सभी खरड़, मोहाली और हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि, युवकों के गुटों में आपस में पहले कोई विवाद हुआ था| इसके बाद बात लड़ाई तक आ पहुंची| स्कॉर्पियो सवार युवक बीट कार का मोहाली से पीछा करते हुए आए थे|

अन्य खबरें भी देखें...