नूंह हिंसा का ये सच जानकार काँप जाएगी आपकी रूह, जमीन पर गिराकर कनपटी पर सटाया कट्टा और...
BREAKING
सीसीए पंजाब टेलीकॉम सर्किल, चंडीगढ़ द्वारा नेट मीटरिंग एवं सौर ऊर्जा साझाकरण हेतु चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी; कोर्ट परिसर को खाली कराकर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, एरिया की घेराबंदी की गई अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में गन्नौर में सुशासन दिवस सम्मेलन का आयोजन अमेरिका ने नाइजीरिया में किया घातक हमला; बम-मिसाइलें मार ISIS के ठिकाने उड़ाए, ट्रंप बोले- मारे गए आतंकियों को 'मैरी क्रिसमस' केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी और वीर साहिबजादों की शहादत का स्मरण कर उन्हें नमन किया

नूंह हिंसा का ये सच जानकार काँप जाएगी आपकी रूह, जमीन पर गिराकर कनपटी पर सटाया कट्टा और...

Nooh Violance

Nooh Violance

नूंह। Nooh Violance: 31 जुलाई को नूंह के बाद नगीना के बड़कली चौक में हुई हिंसा में शामिल रहे मूलाथान गांव केे रहने वाले आरोपित शहनवाज का एक और कृत्य सामने आया है। आरोपित ने अपने गांव की महिला सरपंच के ससुर नंदकिशाेर के साथ मारपीट की।

आरोप हैं कि बुजुर्ग को पहले जमीन पर गिरा कर लात-घूसें से मारा फिर कट्टा कनपटी पर लगा जान से मारने कीर धमकी दी। आरोपित इसलिए खफा था कि बड़कली चौक पर हिंसा करने वाले के नाम पीड़ित की ओर से पुलिस को बताए गए थे। उक्त आरोप लगाते हुए पीड़ित ने नगीना थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की खोजबीन कर रही है।

पीड़ित ने लगाए ये आरोप

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि शहनवाज फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान का करीबी है। वह खुद को विधायक का दाहिना हाथ बताता है। उसके संबंध उन लोगों से भी हैं जो पाकिस्तान में रहकर मेवात में भाई-चारे को खराब करने वाले संदेश डालते हैं। उनके वाट्सएप ग्रुप से भी शहनवाज जुड़ा हुआ है।

हिंसा से पहले से शहनवाज ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट डाल चुका है। ग्रुप में आने वाली पोस्ट को वह यहां के युवाओं को भी भेजता है। बड़कली चौक पर हुई हिंसा में भी उसकी भूमिका रही है। अब जब पुलिस हिंसा आरोपितों को पकड़ रही है तो वह बेचैन है।

चार सिंतबर को जब नंदकिशोर अपने ही गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर गया हुआ था तो शहनवाज वहीं पहुंच गया और उनके साथ मारपीट की। नगीना थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहनवाज के पकड़े जाने के बाद सभी आरोपों को लेकर उससे पूछताछ की जाएगी और उसके मोबाइल की जांच करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी।

भड़काऊ पोस्ट डालने वाला एक दिन की रिमांड पर

31 जुलाई को हुई हिंसा से पहले तथा बाद तक इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपितों में से परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दिन कीर पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपितशहनवाज को बृहस्पतिवार को गिरपु्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेशकर एक दिन रिमांड पर लिया गया।

खुद को एक जिला परिषद के सदस्य का प्रतिनिधि बताने वाले परवेज ने सौ से अधिक भड़काऊ पोस्ट विभिन्न वाट्सएप ग्रुप पर डाली थी। फेस बुक पर भी उसने पोस्ट डालने के अलाव विवादित वीडियो अपलोड किए थे। पुलिस से बचने के लिए वह कई दिन से भरतपुर में रह रहा था। बृहस्पतिवार को जैसे ही वह नगीना आया पुलिस ने उसे दबोच लिया।

हिंसा में जो भी आरोपित शामिल रहे हैं उन्हें पकड़ा जा रहा है। शहनवाज पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच चल रही जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-सतीश वत्स, डीएसपी फिरोजपुर झिरका

यह पढ़ें:

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नारनौंद हल्के को दी बड़ी सौगात, देखिए पूरी लिस्ट

पंचकूला पुलिस ने चलाया फ्लेगमार्च अभियान, असामाजिक तत्वों पर कसा जायेगा शिकंजा

Haryana : पदमा योजना के तहत हिसार के गांव खानपुर में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र : मनोहरलाल