3 साल से फरार आतंकी योगराज गिरफ्तार, देखें कैसे पकड़ा गया
- By Vinod --
- Tuesday, 04 Oct, 2022

Yograj, a terrorist absconding for 3 years, arrested, see how he was caught
अमृतसर। पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल से जुड़े तरनतारन निवासी योगराज उर्फ योग को रमदास सेक्टर से गिरफ्तार किया। उससे दो AK-56, 1 पिस्टल, 25 गोलियां, 1 टिफिन बम, 2 किलोग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब किया है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में बैठे लखबीर सिंह उर्फ लंडा त्योहारों के सीजन में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हथियार योग ने पाकिस्तान से मंगवाए थे।
SSP रूरल स्वप्न शर्मा ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने इस मामले में 5 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस कुछ और को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने रमदास पुलिस स्टेशन में NDPS एक्ट के तहत 21/27-A/29/61/85 और आर्म्स एक्ट 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार योग 2019 से फरार चल रहा था। सितंबर 2019 में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 5 AK-47 बॉर्डर पर ड्रॉप की गई थी। इस खेप में भी योग का नाम सामने आया था। पुलिस ने तब भी योग को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वे फरार हो गया। तकरीबन तीन साल के बाद योग पुलिस के हत्थे चढ़ा।