देवरिया हत्याकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार, 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

देवरिया हत्याकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार, 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

Deoria Hatyakand Update

Deoria Hatyakand Update

देवरिया। Deoria Hatyakand Update: रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में भूमि को लेकर हुए नरसंहार के बाद जिले में भूमाफिया पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भूमाफिया रामकृपाल यादव उर्फ ढोढ़ा यादव के गौरीबाजार थाना के गौरी खुर्द चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। कुर्क संपत्ति की कीमत 3.5 करोड़ बताई जा रही है।

यह है मामला

सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के रहने वाले रामकृपाल यादव उर्फ ढोढ़ा के विरुद्ध बरहज थाने में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई थी। इसकी विवेचना सुरौली थाने से हो रही थी। पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट अखंड प्रताप सिंह ने भूमाफिया की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। शनिवार को सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव, गौरीबाजार के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह व तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरी खुर्द के समीप स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंचे और उसको कुर्क कर लिया। उसके विरुद्ध देवरिया व गोरखपुर के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

पहला मुकदमा 2008 में बरहज थाने में दर्ज हुआ था। गोरखपुर के कैंट थाने में 25 सितंबर 2022 को बांसगांव के झुसूना के रहने वाले विनोद यादव ने मुकदमा दर्ज कराया। भलुअनी थाने में एक अक्टूबर 2022 को बरियारपुर थाने के मेहरौना गांव के अखिलानंद कुशवाहा ने उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

भलुअनी थाने में ही एक अक्टूबर 2022 को ही सुरौली के बगही टोला के रहने वाले भागीरथी निषाद ने भी रामकृपाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। भूमि दिलाने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप है।

यह पढ़ें:

यूपी में हर बुधवार 'शक्ति दीदी' आएंगी, समस्याओं का समाधान संग लाएंगी

नाबालिग पुत्री से दुराचार के बाद हत्या के दोषी पिता को फांसी, 60 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा

गंगेटिक डॉल्फिन को यूपी के जलीय जीव का दर्जा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में की घोषणा