Yellow alert warning of heavy rain in Punjab for the next 3 days

पंजाब में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी येलो अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Yellow alert warning of heavy rain in Punjab for the next 3 days

Yellow alert warning of heavy rain in Punjab for the next 3 days

जालंधरः पंजाब में देर से आए मानसून ने पिछले कुछ समय में भारी बारिश कर गर्मी से राहत दिलाई है। इसी क्रम में येलो अलर्ट के बीच पंजाब के कई जिलों में अगले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अग्रिम अनुमान के मुताबिक 29 जुलाई को फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा आदि जिलों को छोड़कर पंजाब के बाकी जिलों में बारिश होगी, जबकि 30 और 31 को पश्चिमी मालवा में भारी बारिश की आशंका है। वहीं पूर्वी मालवा में 29 से 31 तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पंजाब के कई जिलों में आज बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पंजाब के अनुसार शाम को सबसे अधिक तापमान पटियाला में 35 डिग्री, जबकि अमृतसर में 34.9 डिग्री दर्ज किया गया. शहीद भगत सिंह नगर में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया।