यूपी के इस जिले में सड़क पर उतरे ‘यमराज’: हेलमेट न पहना तो मिली चॉकलेट, नियम मानने वालों को पहनाई माला
Yamraj Traffic Awareness Campaign in Moradabad UP
Yamraj Traffic Awareness Campaign in Moradabad UP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सड़क पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यातायात माह के अवसर पर गजरौला शहर के इंद्रा चौक चौराहे पर एक व्यक्ति यमराज का रूप धारण कर लोगों को मजेदार और प्रभावी तरीके से ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाता नजर आया. यमराज का रूप धारण करे कलाकार के साथ अमरोहा SP अमित कुमार आनंद खुद मौजूद रहे. उन्होंने राहगीरों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों का पालन कराया.
अमरोहा SP अमित कुमार ने हेलमेट बांटे
SP अमित कुमार आनंद ने करीब 100 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों निशुल्क हेलमेट वितरित किए. यह अनोखा अभियान गजरौला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसने राह चलते लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ-साथ जिम्मेदारी का भाव भी पैदा किया. जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होती यमराज का भेष धारण किए व्यक्ति तुरंत सड़क पर उतरकर वाहनों के पास पहुंचता और ड्राइवरों से बातचीत करते हुए उनकी गलतियां बताता.
सिग्नल तोड़ने वालों की दी कड़ी सीख
किसी ने हेलमेट नहीं पहना था, कोई गलत लेन में था तो कुछ लोग जल्दबाजी में सिग्नल तोड़ने की कोशिश करते दिखे. यमराज ने सभी को बेहद रोचक अंदाज में रोका और समझाया कि छोटी-सी गलती भी जीवन की सबसे बड़ी कीमत जान ले सकती है. राहगीरों ने इस अनोखे अंदाज को सराहा और हंसते हुए स्वीकार किया कि कई बार वे भी जल्दबाजी में नियम भूल जाते हैं, लेकिन अब जिम्मेदारी समझेंगे. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यहां दंड नहीं, बल्कि सम्मान और जागरूकता का महत्व दिखा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘यमराज’ का ये अंदाज
ट्रैफिक नियमों का सही पालन करने वाले नागरिकों को यमराज द्वारा फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. अभियान के दौरान चौराहे पर राहगीरों की भारी भीड़ लग गई. कई लोगों ने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी किया. अमरोहा एसपी अमित कुमार आंनद ने इस पहल को बेहद सफल बताया और कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ नियमों की पाबंदी नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है. कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों ने भी माना कि जिम्मेदारी हर नागरिक की है और नियम का पालन करना ट्रैफिक पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए होना चाहिए.