Worship Maa Lakshmi on Friday with this method

मां लक्ष्मी की पूजा शुक्रवार को इस विधि से करें, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Maa-Luxmi100

Worship Maa Lakshmi on Friday with this method

Worship Maa Lakshmi on Friday with this method हिंदू धर्म में माता को धन की देवी कहा जाता है। माता की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन विशेष पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार का दिन खास होता है। शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा किस विधि से की जाती है और इसके नियम क्या हैं।  

मान्यता के अनुसार शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना का विधान है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सुबह नित्यकर्म से निवृत होकर स्नान किया जाता है। इसके बाद लाल रंग के कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर को लाल रंग का तिलक लगाया जाता है। साथ ही माता को लाल रंग का फूल चढ़ाया जाता है। इसके बाद मां लक्ष्मी को धूप-दीप दिखाया जाता है।


लाल चुनरी और सिंदूर करें अर्पित
मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, लाल चुनरी, सिंदूर और चूडिय़ां अर्पित की जाती हैं। मां लक्ष्मी को चावल के खीर का भोग लगाया जाता है। चावल की पोटली बनाकर उसे हाथ में लेकर मां लक्ष्मी के मंत्र ‘ओम् श्रीं श्रीये नम:’ का 108 बार जाप किया जाता है। अंत में शुक्रवार व्रत कथा का पाठ करके मां लक्ष्मी की आरती की जाती है।

चावल के खीर का लगाएं भोग

 मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में उन्हें मीठी चीजों का भोग लगाया जाता है. शुक्रवार के व्रत की पूजा में मां लक्ष्मी को चावल, दूध और मेवे से खीर बनाकर अर्पित करना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा शाम की पूजा में भी मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाता है। साथ ही रात में खाने के समय घर के सभी सदस्यों के साथ प्रसाद रूपी खीर को ग्रहण किया जाता है।

यह पढ़ें:

Brihaspati Chalisa: बृहस्पति चालीसा का पाठ करें गुरुवार को, कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होगी

यह पढ़ें:

Sheetla Ashtami: शीतला अष्टमी पर धन व आरोग्यता की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, देखें क्या है खास