नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा; सेना की सलाह पर पद छोड़ा, देश छोड़ने की भी तैयारी, प्रदर्शनकारियों ने PM आवास पर आग लगाई

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli resigns amid violent protests

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli resigns amid violent protests

Nepal Prime Minister resigns: श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक उथलपुथल मची है। सोशल मीडिया पर बैन और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए युवाओं के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। स्थिति यह है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सत्ता छोड़नी पड़ी है। प्रधानमंत्री ओली ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, ओली से पहले ही सरकार में इस्तीफ़ों का दौर शुरू हो गया था। नेपाल के गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री इस्तीफा दे चुके थे।

वहीं इन इस्तीफ़ों को देखकर यह पहले ही माना जाने लगा था कि नेपाल में किसी भी समय ओली सरकार गिर सकती है। फिलहाल ऐसा ही हुआ और युवाओं के प्रदर्शन ने ओली सरकार को सत्ता से हटने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनकी सरकार को लेकर स्थिति हर बदलते पल गंभीर होती जा रही थी। प्रदर्शनकारियों के भीषण आक्रोश ने राष्ट्रीय राजधानी काठमांडू में ओली की पार्टी के कार्यालयों और सरकार की इमारतों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। काठमांडू में जगह-जगह आगजनी और धुएँ का गुबार उठता दिखाई दिया।

 

ओली के आवास और राष्ट्रपति आवास पर भी आगजनी

इस हिंसक और उग्र प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास पर भी आगजनी की और आवास को फूंक डाला। ओली के आवास पर आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों को नाचते-गाते देखा गया। यही नहीं नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर भी प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया और भीड़ ने राष्ट्रपति के निजी आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने लगातार दूसरे दिन नेपाल की संसद को घेर लिया और तोड़फोड़ कर आगजनी की।

ओली के आवास पर लगाई गई आग

नेपाली संसद आग के हवाले

 

ओली ने सेना की सलाह पर PM पद छोड़ा

रिपोर्ट्स के अनुसार, केपी शर्मा ओली ने सेना की सलाह पर PM पद छोड़ा है। कहा जा रहा है कि नेपाल में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन के बीच ओली ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से स्थिति नियंत्रित करने के लिए बातचीत की थी। लेकिन सेना प्रमुख ने ओली को सत्ता छोड़ने की सलाह दी। सेना ने ओली को कहा कि उनके बिना सत्ता छोड़े हालातों को संभालना मुश्किल है। उन्हें पीएम पद छोड़ना होगा तभी जाकर नेपाल में युवाओं के प्रदर्शन को शांत किया जा सकता है।

 

देश छोड़ने की तैयारी में ओली

बताया यह भी जा रहा है कि, नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही केपी शर्मा ओली देश छोड़कर विदेश (दुबई) निकलने की तैयारी में हैं। ओली ने अपने और अन्य मंत्रियों की नेपाल से सुरक्षित निकासी के लिए सेना की मदद मांगी है। खबर है कि केपी शर्मा ओली को नेपाल से निकालने के लिए काठमांडू में एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रहने का निर्देश दिया गया है। ओली के लिए प्राइवेट प्लेन तैयार रखने को कहा गया है। ओली को सेना के विमान से भी देश से निकाला जा सकता है। वहीं मंत्रियों के आवासों पर नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर देखे जा रहे हैं।

 

हम बहुत खुश हैं प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दिया

केपी शर्मा ओली के नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदर्शनकारियों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, हम बहुत खुश हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, ओली सरकार का भ्रष्टाचार नेपाल के लिए एक बड़ा मुद्दा है। भ्रष्टाचार को छिपाने और आवाज दबाने के लिए इस सरकार ने नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर लगा प्रतिबंध लगाया था। सरकार को कनेक्शन नहीं, करप्शन बंद करना चाहिये था।

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli resigns amid violent protests

 

नेपाल में 20 प्रदर्शनकारियों की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शन के बीच भारी हंगामे को देखते हुए प्रदर्शनकारियों पर नेपाल की सेना और पुलिस आँसू गैस के गोले छोड़ रही है। लेकिन एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों और सेना में टकराव के बीच गोलीबारी भी की गई। जिसमें 20 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इसके अलावा 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। लोगों की मौत के बाद ओली सरकार ने बयान भी जारी किया था और इसमें कमेटी बनाकर विस्तृत जांच की बात कही थी। साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बैन हटा दिया गया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन को थमते न देख ओली को पीएम पद ही छोड़ना पड़ गया।

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli resigns amid violent protests

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli resigns amid violent protests