ट्रंप की एक और खुली धमकी; अब भारत वाले ग्रुप BRICS देशों को धमकाया, कहा- लगा देंगे 10% अधिक टैरिफ, दुनिया में फिर हलचल

Trump Threats BRICS Countries

US President Trump Threats BRICS Countries For 10 Percent Additional Tariff

Trump Threats BRICS Countries: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'टैरिफ-टैरिफ' खेलना बंद नहीं कर रहे हैं। जब मर्जी ट्रंप किसी को भी टैरिफ की धमकी दे डालते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे ट्रंप ने टैरिफ को बम समझ रखा है कि जब चाहा तब कहीं भी दाग दिया। वहीं अब राष्ट्रपति ट्रंप की एक और खुली धमकी सामने आई है। जिसमें उन्होंनें अब BRICS देशों को धमका डाला है। हालांकि इससे पहले भी ट्रंप BRICS पर निशाना साधते रहे हैं।

BRICS देशों पर लटकाई 10% अधिक टैरिफ की तलवार

दरअसल, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका विरोधी BRICS नीति के समर्थक देशों पर 10% अधिक टैरिफ की तलवार लटका दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ सोशल पर धमकी देते हुए कहा है कि, ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने लिखा- 'कोई भी देश जो ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ता है, उस पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद'

Trump Threats BRICS Countries

ट्रंप की टैरिफ प्रवृत्ति से नुकसान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस टैरिफ खेल से पूरी दुनिया में हलचल है। यह मामला BRICS की बैठक में भी उठाया गया। इस बीच एकत्रित BRICS देशों के नेताओं ने इस बात पर चेतावनी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के "अंधाधुंध" आयात शुल्क लगाने की प्रवृत्ति से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने का खतरा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ऐसा करने से रोका जाना चाहिए।

भारत BRICS का संस्थापक सदस्य

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ऐसे समय पर आई है, जब ब्राजील में दो दिवसीय 17वें BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने पहुंचे हैं। बीते रविवार को पीएम मोदी ने BRICS समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान साथ में विदेश मंत्री जयशंकर भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि, भारत BRICS का संस्थापक सदस्य है। ब्रिक्स की स्थापना ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर की थी।

लेकिन साल 2023 में इसमें इंडोनेशिया, ईरान, मिस्र, इथियोपिया, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश जुड़ गए। वहीं अब इंडोनेशिया गणराज्य, बेलारूस गणराज्य, बोलिविया के बहुराष्ट्रीय राज्य, कजाकिस्तान गणराज्य, क्यूबा गणराज्य, नाइजीरिया के संघीय गणराज्य, मलेशिया, थाईलैंड साम्राज्य, वियतनाम, युगांडा गणराज्य और उज्बेकिस्तान गणराज्य जैसे देश भी BRICS सदस्य के रूप शामिल हो गए हैं। अगले साल भारत भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा।

BRICS ने पहलगाम हमले की निंदा की

QUAD के बाद अब BRICS ने भी की पहलगाम हमले की निंदा की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, बढ़ावा देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। जिसके बाद BRICS के सभी सदस्यों ने भारत का समर्थन किया है। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रति एकजुटता और कड़ी निंदा व्यक्त की।