BREAKING
साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा

पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश के बच्चों पर कर दिया ड्रोन हमला, 4 की मौत; आर्मी चीफ मुनीर पर भड़के लोग

Pakistan Car Bomber Strikes

Pakistan Car Bomber Strikes

क्वेटा: Pakistan Car Bomber Strikes: पाकिस्तान में बुधवार को आतंक एक बड़ा मामला सामने आया है. आतंकियों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया है. इस हमले में बस में सवार 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए.

एपी की रिपोर्ट अनुसार बुधवार को अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती कार हमलावर ने एक स्कूल बस पर हमला किया. इस हमले में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए.

स्थानीय डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में हुआ. ये हमला उस वक्त हुआ जब बस बच्चों को शहर के स्कूल ले जा रही थी. किसी भी समूह ने तत्काल इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि संदेह जातीय बलूच अलगाववादियों पर होने की संभावना है, जो अक्सर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं.

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. नकवी ने अपराधियों को 'जानवर' कहा जो किसी भी तरह की नरमी के हकदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दुश्मन ने 'मासूम बच्चों को निशाना बनाकर सरासर बर्बरता' की है.

बलूचिस्तान में लंबे अरसे से उग्रवाद से प्रभावित रहा है. इसमें कई अलगाववादी समूह हमले करते रहते हैं. इनमें प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी भी शामिल है. इसे 2019 में अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था. ताजा हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत के शहर किला अब्दुल्ला में एक बाजार के पास कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद हुआ है.

ऐसे अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी बीएलए द्वारा ली जाती है. इसके बारे में पाकिस्तान का कहना है कि उसे पड़ोसी भारत का समर्थन प्राप्त है. मार्च में हुए सबसे घातक हमलों में से एक में बीएलए विद्रोहियों ने बलूचिस्तान में सैकड़ों यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन पर हमला कर 33 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे.