चंडीगढ़ में बेटी की इज्जत बचाने के लिए पति की हत्या कर महिला फरार, कानपुर जीआरपी ने पकड़ा

चंडीगढ़ में बेटी की इज्जत बचाने के लिए पति की हत्या कर महिला फरार, कानपुर जीआरपी ने पकड़ा

Women Killed Husband

Women Killed Husband

Women Killed Husband: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे पुलिस ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो अपने पति का कत्ल कर चंडीगढ़ से भाग कर बिहार जा रही थी. महिला को ट्रेन के टॉयलेट से पकड़ गया है.

दरअसल पंजाब के मोहाली में सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में युवक की हत्या की सूचना मिली थी, जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने ही की है, इसके ठीक बाद महिला अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए निकल गई.

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर को मामले की पूरी जानकारी दी जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर स्टेशन में ही महिला को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जीआरपी थाने ले आई.

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. हत्या के दिन भी पति से विवाद हुआ था जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और वह दीवार से टकरा गया. इससे पति की मौत हो गई. फिर महिला अपनी बेटी के साथ वहां से भाग निकली.

जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. महिला को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.

यह पढ़ें:

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, शायरी कर विरोधियों पर साधा निशाना

भाजपा ब्लॉक प्रमुख सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार

अंजली बजाज हत्याकांड, इश्क के जुनून में बेटी ने रची मां की कातिलाना साजिश, प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर चलाए खंजर