पीएम मोदी उछालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच का टॉस कॉइन? सामने आई अहम जानकारी

पीएम मोदी उछालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच का टॉस कॉइन? सामने आई अहम जानकारी

Border Gavaskar Trophy 2023

Border Gavaskar Trophy 2023

नई दिल्ली। Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जाने वाला यह मैच दोनों टीमों को लिए काफी महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में अपनी राह बनाने की कोशिश करेगी। वहीं, सीरीज बचाने के लिए मेहमान टीम अपनी पूरा दम लगाने वाली है। 

9 मार्च से शुरु होने वाला यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्‍ट देखने के लिए अहमदाबाद के स्‍टेडियम में मौजूद होगें। उनके साथ ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के साथ मैच का आनंद स्‍टेडियम में आकर उठा नजर आएंगे।

दोनों देशों के पीएम स्टेडियम में होंगे मौजूद / PM of both countries will be present in the stadium

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मौके को लेकर स्टेडियम शानदार तैयारियां की है। जानकारी के मुताबिक,पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज के सुबह 8 बजे स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है। मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी और अल्बनीज दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे। दोनों पीएम स्टेडियम में तकरीबन 2 घंटे तक रुक सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी स्टेडियम से राजभवन में जाएंगे तो वहीं, एंथनी अल्बनीज दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

टॅास के लिए सिक्का भी उछाल सकते हैं पीएम मोदी / PM Modi can even toss a coin

रिपेर्ट्स के अनुसार, इस बात की भी संभावना है कि पीएम मोदी मैच से दोनों टीमों के कप्तान के साथ टॅास के दौरान ग्राउंड पर होंगे। इतना ही नहीं, वो टॅास के लिए सिक्का भी उछाल सकते हैं।

साबरमती आश्रम पहुंचे एंथोनी अल्बनीस / Anthony Albanese reached Sabarmati Ashram

बता दें कि एंथोनी अल्बनीस बुधवार को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम का दौरा किया। उन्होंने बुधवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी ने बदला मैच का रुख

मुंबई इंडियंस ने उद्घाटन मैच में ही रचा इतिहास, लीग में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

जेसन रॉय का धुआंधार शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में दी मात