Telegram founder Pavel Durov Arrested: कौन है अरबपति पावेल डुरोव? जिन्हें फ्रांस में किया गया गिरफ्तार, क्या हैं आरोप
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

Telegram founder Pavel Durov Arrested: कौन है अरबपति पावेल डुरोव? जिन्हें फ्रांस में किया गया गिरफ्तार, क्या हैं आरोप

Telegram founder Pavel Durov Arrested In France

Telegram founder Pavel Durov Arrested In France

Telegram founder Pavel Durov Arrested In France: टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के फाउंडर एवं सीईओ पावेल डुरोव को फ्रांस को पेरिस के बाहर स्थित बार्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डुरोव के खिलाफ पहले से ही वारंट जारी था और जब वह अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फ्रांस में टेलीग्राम पर कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतने का आरोप लगा है और फ्रांस पुलिस ने दावा किया है कि उनके प्लेटफॉर्म के जरिए कई गैर कानूनी कार्य जैसे ड्रग तस्करी, यौन शोषण संबंधित सामग्री साझा करना और मनी लॉड्रिंग जैसे कई कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था. इसी मामले में अब फ्रांस पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

क्यों हुई पावेल डुरोव की गिरफ्तारी?

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के मामले में अभी तक टेलीग्राम ने किसी तरह कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं फ्रांस सरकार और पुलिस ने भी इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. बता दें कि डुरोव की गिरफ्तारी तब की गई है, जब वह लोकल समय के अनुसार रात 8 बजे अजरबैजान से फ्रांस पहुंचे थे. खास बात ये है कि पिछले लंबे वक्त से पावेल डुरोव गिरफ्तारी के डर से फ्रांस और यूरोप के कई देशों की यात्रा करने से बच रहे थे.

मामले पर रूस ने क्या कहा?

इस मामले अभी तक टेलीग्राम का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मगर रूस का विदेश मंत्रालय इस मामले पर अपनी नजर बनाकर रखे हुए हैं. रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे स्थिति के स्पष्ट होने के बाद इस पर कदम उठाएंगे. इसके साथ ही पावेल डुरोव की रिहाई की मांग भी करेंगे.

कौन हैं पावेल डुरोव?

पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ है. वह 39 साल के हैं और मैसेजिंग कंपनी टेलीग्राम के फाउंडर एवं सीईओ हैं. टेलीग्राम एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. साल 2021 में फ्रांस और रूस की मीडिया ने जानकारी दी थी कि डुरोव फ्रांस के नागरिक बन गए हैं. टेलीग्राम को 2017 से दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है. फोर्ब्स के मुताबिक डुरोव की नेट वर्थ 15.5 बिलियन डॉलर के आसपास है. अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो डुरोव को 20 साल तक की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

India Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.54 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ा

दिल्ली में बैठकर नहीं मंगा पाएंगे अब हैदराबाद से बिरयानी, जोमैटो ने बंद की ये सर्विस

Paytm Salary Cut Proposal: गुड गवर्नेंस के लिए Paytm का बड़ा फैसला, कम करेगी अपने बोर्ड मेंबर्स की सैलरी