What Are Benefits Of Taking Face Steaming

Face Steaming : भाप लेने से चेहरे पर क्या हो सकते फायदे है? जानते है इसके बारे में

What Are Benefits Of Taking Face Steaming

What Are Benefits Of Taking Face Steaming

Face Steaming : लड़कियां हमेशा ही अपने चेहरे की केयर को लेकर ज्यादा ध्यान देती है और हर कोशिश करती है की उनके चेहरे की त्वचा स्वस्थ और ग्लो करें। इसलिए वह अपने चेहरे पर तरह-तरह के Face Pack लगाती रहती है। लेकिन क्या सच में भाप लेने के फायदे होते हैं। आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। स्टीम लेना चेहरे के लिए फायदेमंद तो होता ही है, लेकिन अगर कुछ चीजों को गर्म पानी में मिला लिया जाए तो आपको ज्यादा फायदा मिलता है। स्टीम लेते वक्त कुछ लोग गर्म पानी में नीम, नींबू जैसे चीजें मिलाते हैं। इसके पीछे स्किन से जुड़े फायदे छिपे हैं। फेस स्टीम से जुड़े कुछ खास टिप्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में हैं।

Litchi Skin Can Remove Tanning : तो क्या सच में लीची के छिलके से हट सकती है टेंनिंग ? देखें कैसे करना होगा इस्तेमाल

स्किन हाइड्रेशन
कई बार हमारी स्किन में हाइड्रेशन की कमी होती है। डिहाइड्रेशन के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। स्किन की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए फेस स्टीमिंग करनी चाहिए। इससे चेहरे का हाइड्रेशन बना रहता है और आपका फेस ग्लो करता है।

How To Renew Your Skin Naturally With Facial Steaming : Procedure,  Precautions & Benefits | Diva Likes

जवां स्किन के लिए
स्टीम लेने से चेहरे पर कोलेजन और अलास्टिन का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। जिससे हमारा फेस यंग और ग्लोइंग होता है। स्किन केयर एक्सपर्ट्स भी हफ्ते में 3 बार स्टीम लेने की सलाह देते हैं।

Girls is taking steam-bath stock image. Image of house - 15316145

ब्लड सर्कुलेशन
आप अपनी स्किन की काफी केयर करते होंगे, लेकिन उसके बाद भी आपका फेस डल और डिहाइड्रेटेड नजर आता है, ऐसे में फेस स्टीमिंग आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। ये स्किन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मददगार होता है।

Steam Inhalation Benefits, Side Effects & How to Use | Bodywise

क्लींजिंग
जो लोग रोज फेस पर स्टीम लेते हैं, उनके स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। जिससे गंदगी और डेड स्किन बाहर निकल जाते हैं। जिन लोगों के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से परेशान हैं तो उनके लिए भाप लेना रामबाण की तरह है। इससे चेहरे की क्लींजिंग हो जाती है।

Reasons to Use Steam Inhalation to Cure Cold & Cough