Weather Alert: मौसम विभाग ने भारी बारिश होने के दिया अलर्ट, देखें देश में कहां-कहां है ओला वृष्टि की संभावना
- By Sheena --
 - Monday, 01 May, 2023
 
                        Weather Alert Heavy Rain And Thunderstorm Alert In Several Parts Of India
Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर रविवार को अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली, पंजाब समेत कुछ राज्यों में ओला भी पड़ने की आशंका जाहिर की है।
जयपुर में कैसे रहेगा मौसम ? 
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई तक तमिलनाडु और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा केरल में भी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के जयपुर भरतपुर,अजमेर, बीकानेर व जोधपुर के कुछ इलाको में बारिश के साथ (40-50 Kmph) हवाएं चलने का आसार है। वहीं जयपुर में कहीं-कहीं ओला गिरने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है।
शिमला का मौसम 
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को शिमला और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1 मई और 2 मई के बाद बारिश की गतिविधि में वृद्धि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। यह पिछले चौबीस घंटों में राज्य में बारिश के परिणामस्वरूप आया है। राजधानी शहर और हिमाचल प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
'ऑरेंज अलर्ट' किया है जारी 
शिमला में भी आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केन्द्र के मुताबिक जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में आज बारिश की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने कई इलाकों में बारिश के चलते 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई है।