Centre Govt Blocks 14 Mobile Apps For Spreading Terror: केंद्र सरकार ने ये 14 मोबाइल ऐप्स किए बैन

केंद्र सरकार ने ये 14 मोबाइल ऐप्स किए बैन; आतंकवादी कर रहे थे 'आतंक का खेला', लिस्ट में सबके नाम देख लीजिए

Centre Govt Blocks 14 Mobile Apps For Spreading Terror

Centre Govt Blocks 14 Mobile Apps For Spreading Terror

Centre Govt Blocks 14 Mobile Apps: केंद्र सरकार अब तमाम तरह के मोबाइल ऐप्स और तमाम यूट्यूब चैनलों पर बड़ी गहरी नजर रखे हुए है और इसीलिए आएदिन एक्शन होते हुए नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने अब 14 मोबाइल ऐप्स और बैन कर दिए हैं। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद इन सभी मोबाइल ऐप्स को बंद किया गया है।

कहा जा रहा है कि, इन 14 मोबाइल ऐप्स का उपयोग में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान संबंधित और समर्थित आतंकवादी अपनी आतंकी गतविधियों की सक्रियता बढ़ाने के लिए कर रहे थे। आतंकवादियों द्वारा इन ऐप्स के माध्यम से एक-दूसरे को कोडेड सन्देश भेजे जाते थे। साथ ही आतंकवादियों को पाकिस्तान से भी कोई सन्देश इन्हीं ऐप्स पर आता था।

बैन हुए ऐप्स के नाम देखिए

केंद्र ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें क्रीपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं। बताया जाता है कि, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खुफिया एजेंसियों की मदद से इन ऐप्स की सूची तैयार की गई। यह पाया गया कि, ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं और भारतीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं। ये मोबाइल एप्लिकेशन भारत में प्रतिनिधि नहीं हैं और ऐसे में इन पर हो रही गतिविधियों को ट्रैक करना भी मुश्किल है। खुफिया एजेंसियों ने केंद्र को सूचित किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंक का प्रचार करने वाले इन ऐप्स को बैन कर दिया जाए।

कई चीनी ऐप्स पर लग चुका है बैन

बतादें कि, इससे पहले भी केंद्र सरकार तमाम यूट्यूब चैनलों, तमाम चीनी ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन कर चुकी है। जिनसे देश की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पैदा हो रहा था। केंद्र सरकार इससे पहले कई चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। जून 2020 से, सरकार ने 200 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

यह भी पढ़ें- LPG सिलेंडर सस्ता; मई की पहली तारीख को मिली बड़ी राहत, जानिए कितनी घट गई कीमत?