वीवीआईपी ड्यूटी; जाम ने रोकी ट्राइसिटी की रफ्तार, लोगों के मुंह से निकली आह..
Eiciting Sighs of Frustration from People
लालड़ू से राजपुरा तक घंटों फंसे रहे वाहन, हैलोमजरा बाईपास से पंचकूला और पिंजौर तक रेंग रेंग कर चले वाहन
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Eiciting Sighs of Frustration from People: वीवीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को तीनों शहरों पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली की रफ्तार एक दम से रुक गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पंचकूला दौरे के दौरान तीन अलग अलग समारोह स्थलों को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया। हालांकि पंचकूला पुलिस ने एक दिन पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर तय कार्यक्रमों से जुड़ी सड़कों को बंद करने और वैकल्पिक मार्गों के लिए एडवाइजरी जारी की, परन्तु ग्राउंड जीरो पर जाम की स्थिति से लोग रात तक परेशान होते दिखाई दिए।
शहर में तीन कार्यक्रम
शहर का मध्य भाग सेक्टर 5 में इन्द्रमधनुष, पंचकूला एक्सटेंशन सेक्टर 3 में ताऊ देवीलाल और सकेतड़ी रोड पर अटल पार्क में कार्यक्रमों के आयोजन तय किए गए। पहले सुबह 8 बजे से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद पूरे जिले में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, तीनों मुख्य कार्यक्रम का आयोजन दोपहर बाद का तय था, फिर भी सभी मुख्य मार्गों को कई घंटे पहले ही बंद कर दिया गया। स्कूल और ऑफिस टाइमिंग के वक्त लोग सड़कों पर फंसे रहे। पंचकूला से जाने वाले चालक हाउसिंग बोर्ड, हैलोमजरा और आई टी पार्क तक नहीं जा पाए और जमा में फंसे रहे यही हालात चंडीगढ़ से पंचकूला आने वाले लोगों के थे।
रेंग रेंग कर चला ट्रैफिक
जीरकपुर से पंचकूला की एंट्री पर लोग लंबे जाम में फंसे रहे। कालका, लालड़ू, डेराबस्सी, रामगढ़, माजरी, हैलोमजरा, ट्रिब्यून चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, डॉलफिन चौक और ओल्ड पंचकूला रोड पर लगे जाम ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। निवासियों का कहना था कि तीन कार्यक्रमों के अलग अलग आयोजन ने शहर की रफ्तार ही रोक दी। ये प्लानिंग की गड़बड़ी है।
जाम में फंसे लोगों ने कहा कि ट्रैफिक एडवाइजरी लोगों को ये बताने के लिए थी कि रास्ते बंद कर दिए हैं जाने का इंतजाम खुद करो। जबकि एडवाइजरी में साफ होता है कि वैकल्पिक मार्गों की प्लानिंग एक हफ्ता पहले से होती है, ट्रैफिक के फ्लो को बनाए रखने के लिए शहर के दूसरे हिस्से को सुचारू किया जाता है। यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।