Karnataka: Truck-bus collision, 9 people burnt to death:

कर्नाटक: ट्रक-बस टक्कर, 9 लोगों की जलकर मौत: चित्रदुर्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर

asdf

Karnataka: Truck-bus collision, 9 people burnt to death:

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक के एक लग्जरी स्लीपर बस से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिससे यह हादसा हुआ।

पूर्व जोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि गोकर्ण जा रही बस में 32 यात्री सवार थे। ट्रक से टक्कर के बाद बस आग की लपटों में घिर गई। मृतकों में से अधिकतर लोग वाहन के अंदर ही जल गए।

गौड़ा ने पत्रकारों को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में बस चालक और उसका सहायक बच गए, लेकिन ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई।

घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौड़ा ने बताया कि कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार, कम से कम दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

टी दासराहल्ली से दांदेली जा रही एक अन्य बस, जिसमें 45 स्कूली बच्चे सवार थे, इस बस के ठीक पीछे थी और दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बताया कि स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया, जिससे किसी को चोट नहीं आई।