Vigilance will increase on the contact roads of border villages

सरहदी गांवों की संपर्क सडक़ों पर बढ़ेगी चौकसी, मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने डी.जी.पी. को पत्र लिखने के निर्देश

Minister-Laljeet-Singh-Bhul

Vigilance will increase on the contact roads of border villages

अवैध रूप से लाए जा रहे सूअरों व व्यापारियों को पकडऩे के लिए प्रणाली होगी मज़बूत /The system will be strengthened to catch the pigs and traders being brought illegally

चंडीगढ़। पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि राज्य में सूअर मीट मार्केट (Pig meat market) को प्रभावित कर रहे बाहरी राज्यों से अवैध रूप से लाए जा रहे सूअरों और सम्बन्धित व्यापारियों को पकडऩे के लिए प्रणाली को और मज़बूत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरहदी गाँवों की संपर्क सडक़ों पर चौकसी बढ़ाने के लिए डी.जी.पी. पंजाब (D.G.P. Punjab) को पत्र लिखा जाए।  

जंगली सूअरों से अफ्रीकन स्वाईन फीवर फैलने का डर / Fear of spreading African swine fever from wild boars

यहाँ प्रोग्रेसिव पिग्री फ़ारमजऱ् एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मुुश्किलों को सुनते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से लाए जा रहे सूअरों से सूअर पालकों (pig farmers) को आर्थिक घाटा पडऩे के साथ-साथ राज्य में फार्म के पालतू सूअरों को जंगली सूअरों की आमद से अफ्रीकन स्वाईन फीवर (african swine fever) जैसी गंभीर बीमारियां (serious diseases) फैलने का भी डर बना रहता है।  

चैक पोस्टें स्थापित कर वैटरनरी अधिकारी किए तैनात / Veterinary officers were deployed by setting up check posts

कैबिनेट मंत्री को डायरैक्टर पशुपालन डॉ. सुभाष चंद्र गोयल (Dr. Subhash Chandra Goyal) ने बताया कि विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए राज्य में एंट्री प्वाइंट्स पर चैक पोस्टें (Check posts at entry points in the state) स्थापित कर वैटरनरी अधिकारियों (veterinary officers) को तैनात किया गया है, जो पुुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल कर अपेक्षित कार्रवाई कर रहे हैं।  

सरहदी गांवोंं की सडक़ों पर भी बढ़ेगी चौकसी / Vigilance will also increase on the roads of border villages

कैबिनेट मंत्री ने पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध रूप से लाए जा रहे सूअरों और उनका ग़ैर-कानूनी व्यापार (Illegal Trade) करने वाले व्यापारियों को पकडऩे के लिए स्थापित प्रणाली को और मज़बूत करने हेतु डी.जी.पी. पंजाब को पत्र लिखकर मुख्य मार्गों (main routes) की चैक पोस्टों के साथ-साथ सरहदों पर पड़ते गांवों की संपर्क सडक़ों (link roads) पर भी चौकसी बढ़ाई जाए, जिससे राज्य में सूअर पालकों को कोई दिक्कत पेश ना आए।