यूवीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री को दिया ज्ञापन
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

यूवीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री को दिया ज्ञापन

यूवीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री को दिया ज्ञापन

यूवीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री को दिया ज्ञापन

चंडीगढ़ 27 मार्च 2022 ।
 चंडीगढ़ के प्रमुख व्यापारी संगठन उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ (रजि.) ने शहर के व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन दिया है ।
उक्त जानकारी देते हुए उद्योग व्यपार मण्डल चंडीगढ़ UVM के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि गृहमंत्री आज शहर में आए हुए  हैं इस अवसर का लाभ लेते हर यूवीएम द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के माध्यम से  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शहर के व्यापारियों की तरफ से ज्ञापन दिया गया है ।
कैलाश जैन के अनुसार यूवीएम ने ज्ञापन में कमर्शियल प्रॉपर्टी को लीजहोल्ड प्रॉपर्टी से फ्रीहोल्ड किए जाने , बिल्डिंग बायलॉज का सरलीकरण कर  व्यवसायिक भवनों में दुकानदारों द्वारा जरूरत के अनुसार किए गए अंदरूनी बदलावों को नियमित किए जाने तथा एफ ए आर बढ़ाए जाने, व्यवसायिक भवनों का अधिकतम इस्तेमाल करने,  बूथों की ऊपरी मंजिल बनाए जाने , अलॉटमेंट वाली कमर्शियल प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर लिए जा रहे अन अरनेड  प्रॉफिट को समाप्त किए जाने,एस सी एफ को एस सी ओ में तब्दील कर बॉक्स टाइप स्ट्रक्चर बनाने की अनुमति देने दिए जाने ,  बिना किसी फीस के कमर्शियल भवनों  की सभी मंजिलों पर सेल और डिस्प्ले की अनुमति दिए जाने की मांग की है ।
इसके अलावा युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु छोटे केबिन / पार्टीशन की अनुमति दिए जाने , दो बूथों को आपस में समामेलन की अनुमति दिए जाने ,  इंडस्ट्रियल एरिया में 2 कनाल से छोटे प्लाटों के लिए पॉलिसी बनाये जाने व  मार्बल मार्केट को तुरंत इसके लिए निर्धारित की गई जगह पर शिफ्ट किए जाने की मांग की है।
 कैलाश जैन का यह भी कहना है कि चंडीगढ़ की बाउंड्री चारों तरफ से अलग-अलग पड़ोसी राज्य से घिरी हुई है  जिससे इसका फैलाव जमीनी स्तर पर वर्टिकली नहीं हो सकता केवल ऊपर की और होरिजेंटली हो सकता है। इसलिए सभी कमर्शियल इमारतों पर एक अतिरिक्त मंजिल बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।