BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

अब मसूरी में आने वाले सैलानियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन जरूरी, जाम से मिलेगा छुटकारा; पढ़ें पूरी डीटेल

Mussoorie Tourists Register

Mussoorie Tourists Register

देहरादून: Mussoorie Tourists Register: पहाड़ों की रानी मसूरी में अब बिना रजिस्ट्रेशन घूमने जाना आसान नहीं रहेगा. पर्यटन सीजन में भारी भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पर्यटन विभाग एक अगस्त से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत मसूरी आने से पहले पर्यटकों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता के नियम को पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से शुरुआत में कुछ लचीला रखा जाएगा.

मसूरी आने वाले पर्यटकों को अब यहां पहुंचने से पहले रजिस्ट्रेशन का ख्याल रखना होगा. दरअसल पर्यटन विभाग मसूरी में पर्यटकों के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता करने जा रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग ने इसके लिए एक रूपरेखा तैयार की है, जिसके तहत पर्यटकों को चारधाम की तरह ही यहां आने से पहले भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. हालांकि होटल और होमस्टे व्यवसायियों की भी इसमें जिम्मेदारी तय की गई है, यानी रजिस्ट्रेशन के नियम का ख्याल पर्यटकों के अलावा व्यवसायियों को भी रखना होगा. खास बात ये है कि इस व्यवस्था से मसूरी में आने-जाने वाले लोगों का सटीक आंकड़ा मिल सकेगा, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग व्यवस्था और पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी.

चारधाम और डे विजिटर्स के लिए भी प्लान: मसूरी से होकर चारधाम यात्रा पर जाने वालों या ट्रांजिट विजिटर्स के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन और रूट प्लान की व्यवस्था तैयार की जा रही है. विभाग का मकसद है कि मसूरी में एक समय में कितने पर्यटक मौजूद हैं, इसका वास्तविक आकलन किया जा सके और निश्चित संख्या पार होने पर प्रवेश को नियंत्रित किया जा सके. हालांकि ऐसे पर्यटक जो मसूरी से होकर चार धाम जा रहे हैं, या फिर यहां कुछ घंटे के लिए ही घूमने आए हैं, उनके लिए क्या बेहतर व्यवस्था हो सकती है, इस पर भी विचार किया जा रहा है.

पर्यटन विभाग के सचिव धीराज गर्ब्याल का कहना है कि आने वाले समय में यह रजिस्ट्रेशन व्यवस्था मॉडल के रूप में पूरे राज्य में लागू की जा सकती है. खासकर उन हिल स्टेशनों पर जहां पर्यटकों का अत्यधिक दबाव रहता है. उनका कहना है कि यह व्यवस्था पर्यटकों को मसूरी आने से रोकने की नहीं है, बल्कि एक सुव्यवस्थित पर्यटन को आगे बढ़ाने की है.

ये भी जानें कि कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

  • पर्यटन विभाग की अधिकृत वेबसाइट Ragistrationandtouristcare.uk.gov.in/mussoorie पर जाएं
  • आधार कार्ड के माध्यम से विवरण भरें.
  • यात्रा तिथि और ठहरने की जानकारी साझा करें.
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा.

बता दें कि मसूरी में केयरिंग कैपेसिटी जानने को लेकर पहले ही काम चल रहा है और अब रजिस्ट्रेशन के जरिए पर्यटकों की असल संख्या को जानने की कोशिश भी की जा रही है. हालांकि मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या अप्रैल में जून में बढ़ जाती है. इसके अलावा वीकेंड पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं. लिहाजा इस दौरान पर्यटन विभाग मसूरी की केयरिंग कैपेसिटी के लिहाज से ही पर्यटक ऑन की आवाजाही को तय करना चाहता है और बेवजह ट्रैफिक जाम के कारण होने वाली पर्यटकों की असुविधा को भी कम करना चाहता है.