BREAKING
IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, गुंजी में PHC का निरीक्षण और होम स्टे का भ्रमण करेंगे

JP Nadda Uttarakhand Visit

JP Nadda Uttarakhand Visit

देहरादून: JP Nadda Uttarakhand Visit: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज सुबह पी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सीएम धामी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गये हैं. जेपी नड्डा पिथौरागढ़ में सीमांत गांवों में वाइब्रेंट विलेज स्कीम की समीक्षा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया जेपी नड्डा पिथौरागढ़ जिले के गुंजी और आदि कैलाश का दौरा करेंगे. इस दौरान वे योजना की समीक्षा कर सीमा क्षेत्रों के विकास को नई गति देने का काम करेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में वे देहरादून पहुंचे. जहां सीएम धामी ने उनसे मुलाकात की. सीएम धामी ने देवभूमि के शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पादों का संग्रह ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ जेपी नड्डा को भेंट किया. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोज़गार के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के विषय में भी अवगत कराया.

इस दौरान वह अपने दो दिवसीय दौरे में पिथौरागढ़ के वाइब्रेंट विलेज गूंजी, आदि कैलाश सहित सीमांत गांवों में वाइब्रेंट योजना की समीक्षा करेंगे. जेपी नड्डा का यह दौरा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं.

जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से गुंजी पिथौरागढ़ जायेंगे. जहां वह वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतिकरण देखेंगे. वह गूंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही वह ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन और महिला फेडरेशन द्वारा गूंजी में संचालित होम स्टे का भी भ्रमण करेंगे. वह 18 मई रात को वाइब्रेंट विलेज गूंजी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद दूसरे दिन पहले देहरादून और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

जेपी नड्डा के इस दौरे को उत्तराखंड के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से नड्डा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा उनके राष्टीय अध्यक्ष का सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर वहां चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.