एसजेवीएन ने मिनी मैराथन के माध्यम से 'नशा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत' एवं 'स्वच्छता' का संदेश दिया

Drug Free India-Healthy India

Drug Free India-Healthy India

शिमला: 18.05.2025: Drug Free India-Healthy India: एसजेवीएन ने 38वें स्थापना दिवस समारोह का आरंभ शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय द्वारा मिनी मैराथन के आयोजन के साथ किया। यह कार्यक्रम नशा मुक्त और स्वस्थ भारत के राष्ट्रीय उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए ‘नशा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत’ थीम पर आयोजित किया गया । मैराथन का उद्देश्य स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता के बारे में जागरूकता का प्रसार करना भी रहा, जिसे एसजेवीएन द्वारा 16 से 31 मई, 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर अपने समस्त कार्यालयों में मनाया जा रहा है।

श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक),एसजेवीएन ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए,  श्री अजय कुमार शर्मा ने मिनी मैराथन में उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता के प्रति प्रशंसा व्यक्त की तथा स्वस्थ एवं नशा-मुक्त जीवन शैली अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समस्त कर्मियों एवं परिजनों को स्वास्थ्य के क्रम को अपनाए रखने एवं ‘नशा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत’ के विजन को सक्रिय रूप से सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित किया।

संयुक्त प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम एसजेवीएन कर्मियों, उनके परिजनों एवं कारपोरेट मुख्यालय में तैनात आउटसोर्स कार्मिकों की उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता हेतु पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न आयु समूहों की नौ विभिन्न श्रेणियों में आयोजित किया गया ।

मैराथन छोटा शिमला से शुरू होकर, प्रतिष्ठित माल रोड एवं चौड़ा मैदान से होते हुए होटल पीटरहॉफ में समाप्त हुई। मिनी मैराथन के साथ-साथ, कई फन गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिससे दिन में उत्सव का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) ने मिनी मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया।