एकजुट होकर देश हित में अग्रसर हो बेटियों: रेणु भाटिया

Interest of the Country
- मिशन सिंदूर में मुख्य रूप से संबोधित करने वाली..देश की बेटी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर पर आयोग के निर्देश पर हुई एफ.आई.आर.
- आयोग की चेयरपर्सन ने कहा बेटियों और देश विरोधी गति विधियों में सम्मिलित लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Interest of the Country: रविवार को फरीदाबाद स्थित अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में देश की जनता को संबोधित करने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में सोनीपत स्थित एक यूनिवर्सिटी के असिस्टंट प्रोफ़ेसर द्वारा आपत्तिजनक टिपण्णी की गयी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए गये थे।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा डीजीपी को की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोनीपत पुलिस ने आरोपी असिस्टंट प्रोफ़ेसर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस की कार्यवाही जारी है और हरियाणा राज्य महिला आयोग यह सुनिश्चित करेगा की आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जोकि ऐसी निरर्थक सोच रखने वाले लोगों के लिए एक मिसाल बने और वे इस कार्यवाही को देखकर उनके मन के भीतर भय की अनुभूति हो और वे भविष्य में किसी भी जाति, धर्म या उम्र की महिला के लिए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले इससे होने वाले अंजाम के बारे में विचार करे।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राज्य महिला आयोग ने आरोपी प्रोफ़ेसर के बैकग्राउंड के बारे में छानबीनकरने पर पाया कि आरोपी के पूर्वज पाकिस्तान की एक पॉलिटिकल पार्टी को फंडिंग देते थे। उन्होंने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा इस बिंदु का भी संज्ञान लेते हुए जांच करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी प्रोफ़ेसर के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी इस बात का संज्ञान लेकर महिलाओं को लेकर ऐसी घटिया सोच रखने वाले तथाकथित पढ़े-लिखे प्रोफ़ेसर पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए उन्हें यूनिवर्सिटी से कार्यमुक्त कर देना चाहिए क्यूंकि शिक्षा के स्थल पर देश विरोधी मानसिकता वाले लोग किसी विद्यार्थियों को किस प्रकार शिक्षित करेंगे।
- उक्त कार्यवाही के दौरान लापरवाही बरतने पर एक पुलिस अधिकारी का भी हुआ तबादला
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोग द्वारा की गयी इस कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा लापरवाही की गयी। इस केस की महत्त्वता को समझते हुए प्रदेश की सरकार ने सम्बंधित जिले के पुलिस विभाग द्वारा की गयी लापरवाही का सख्ती से संज्ञान लेते हुए एक पुलिस अधिकारी का तबादला भी कर दिया है। जिसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट करती हूँ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की गयी यह कार्यवाही दर्शाती है कि महिलाओं की सुरक्षा और स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों को लेकर देश सहित प्रदेश की सरकार भी बहुत गंभीर है और किसी भी महिला के सम्मान या स्वाभिमान को अगर कोई व्यक्ति ठेस पहुँचाने का कार्य करेगा तो प्रदेश सरकार त्वरित सख्त कार्यवाही करेगी।