उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश; उत्तरकाशी में उड़ते हुए अचानक नीचे गिरा, चीथड़े उड़े, इतने लोगों की मौत, CM धामी का प्रशासन को ये निर्देश

Uttarakhand Helicopter Crash

Uttarakhand Helicopter Crash Near Gangnani in Uttarkashi Deaths Update

Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में एक भीषण हादसा हुआ है। उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की होने की जानकारी मिल रही है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस बड़े हादसे से हड़कंप मच गया है और चीख-पुकार मची है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्तराखंड सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

केदारनाथ धाम से बेहद डरावना मंजर; अचानक हवा में चकरगिन्नी बना हेलीकॉप्टर, भगदड़ मची, हादसे के वक्त 6 लोग सवार थे

उत्तरकाशी में उड़ते हुए अचानक नीचे गिरा

जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह हेलीकॉप्टर के साथ यह हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर उस वक्त उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास लोगों को लेकर उड़ान भर रहा था। लेकिन इस बीच अचानक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया और इसके बाद सीधा नीचे आ गिरा। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के चीथड़े उड़ गए और इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद हादसे की तस्वीरें सामने आईं हैं, जो कि दिल दहलाने वाली हैं।

Uttarakhand Helicopter Crash

Uttarakhand Helicopter Crash

केदारनाथ में आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर; रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट था, वायुसेना के MI-17 से अलग होकर पहाड़ों पर हुआ धड़ाम

CM धामी का प्रशासन को ये निर्देश

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे का तुरंत संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने कहा, ''उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''

वहीं आगे सीएम धामी ने कहा कि, ''प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।''

Uttarakhand Helicopter Crash