सहारनपुर में रिटायर्ड आईटीबीपी जवान ने की खेत में आत्महत्या

Retired ITBP Soldier Dies in a Field in Saharanpur

Retired ITBP Soldier Dies in a Field in Saharanpur

Retired ITBP Soldier Dies in a Field in Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब आईटीबीपी से रिटायर्ड सैन्यकर्मी ने अपने खेत में बने पितृ देवताओं के चबूतरे के पास बैठकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मामला जिले के गागलहेड़ी इलाके के नवादा गांव का बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले आईटीबीपी के जवान ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अक्षय के नाम से हुई है. उसकी उम्र 53 साल बताई जा रही है. मामले में आत्महत्या करने से कुछ ही मिनट पहले, अक्षय ने अपनी पत्नी को फोन किया और उससे आखिरी बात की.

जावन ने खुद को मारी गोली

इस दौरान उसने कहा ‘मैं यह कदम उठा रहा हुं मुझे माफ कर देना.’ कॉल कटते ही घबराई पत्नी ने तुरंत अपने देवर को खेत की ओर भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक अक्षय ने खुद को गोली मार ली थी. उसका शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उनकी पिस्टल पास में ही गिरी हुई थी.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के अनुसार, अक्षय शाम को रोज की तरह खेती देखने के लिए पहुंचा था, लेकिन इस बार वह सीधे उस स्थान पर गया जहां परिवार अपने पितरों की पूजा करता है. वहीं बैठकर उसने स्वयं को गोली मार ली. फोरेंसिक टीम ने मौके से पिस्टल, कारतूस और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक अक्षय लंबे समय तक आईटीबीपी में तैनात रहे थे और सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ चकहरेटी रोड पर रह रहे थे. खेती की देखभाल के लिए उनका निवादा गांव आना-जाना लगा रहता था. रिटायरमेंट के बाद, वह एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चला रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अक्षय पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे, हालांकि तनाव का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड्स की जांच के साथ-साथ पारिवारिक स्थितियों की भी गहराई से पड़ताल कर रही है. फिलहाल शव का पंचायतनामा भरने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. गांव के लोग और परिजन इस घटना से सदमे में हैं और परिवार वाले फिलहाल कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं.