बुढ़ाना कस्बे में आत्मदाह करने वाले विद्यार्थी की दिल्ली के अस्पताल में मृत्यु
Student Dies after Self-Immolation in Muzaffarnagar
Student Dies after Self-Immolation in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के डीएवी कॉलेज में शनिवार को पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की रविवार शाम दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दुखद मौत हो गई. इस दौरान आग से झुलसे छात्र उज्जवल राणा के क्लास रूम का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आपबीती सुनाते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य, पीटीआई, और दोषी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा रहा है.
छात्र की मौत के बाद आज मृतक छात्र का शव बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित डीएवी कॉलेज लाया गया, जहां छात्र संगठन, सामाजिक संगठन, किसान संगठन, खाप चौधरी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ मृतक छात्र के परिजनों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. घंटों चली बातचीत के बाद, जिला प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच यह सहमति बनी कि 48 घंटे के अंदर आरोपी कॉलेज प्रधानाचार्य, पीटीआई, और दोषी पुलिसकर्मियों (जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है) की गिरफ्तारी होगी.
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होती है, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही मृतक छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए इस प्रदर्शन में शिक्षा नीति में बदलाव, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, और कॉलेज परिसर में मृतक छात्र की प्रतिमा लगाए जाने की मांगें भी जिला प्रशासन के सामने रखी है.
छात्र ने लगाया था आरोप
गंभीर रूप से झुलसे छात्र उज्ज्वल राणा बी.ए. के तीसरे सेमेस्टर का छात्र था. उसकी 7,000 रुपये फीस में से 1,750 रुपये जमा हो गए थे, लेकिन बकाया 5,250 रुपये के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. घटना से ठीक पहले, छात्र ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, पीटीआई और कुछ पुलिसकर्मियों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया था.
मृतक के चाचा ने क्या कहा?
वीडियो में उसने स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि वह परेशान होकर आत्महत्या करता है या उसे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार कॉलेज प्रिंसिपल, पीटीआई और वे पुलिसकर्मी होंगे. मृतक छात्र के चाचा सचिन राणा ने बताया कि वह सर्व समाज के फैसले पर कायम हैं, और उनका उद्देश्य केवल यह है कि उज्ज्वल ने जो आवाज उठाई थी, वह बुलंद हो. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, उन्हें संतुष्टि नहीं मिलेगी.
मामले में एडीएम ने दी जानकारी
इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एडीएम एफ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, भारतीय किसान यूनियन और विद्यार्थियों ने मिलकर अपनी कुछ मांगें रखी थीं, जिन पर जिला प्रशासन और पुलिस की विधिक सहमति बन गई है, और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी मांगों पर त्वरित और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.