आजमगढ़ में पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, चोरी-लूट समेत 44 मुकदमे थे दर्ज

Azamgarh Police Encounter

Azamgarh Police Encounter

Azamgarh Police Encounter: यूपी STF को एक बड़ी सफलता मिली है. STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. आजमगढ़ जिले के रौनापार इलाके में वाफिक और STF के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वाकिफ मारा गया. वाकिफ पर गो तस्करी, चोरी, हत्या और लूट 44 मामले आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर में दर्ज थे. STF काफी समय से इसकी तलाश में थी. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर डिप्टी SP डीके शाही की टीम ने वाकिफ को ट्रैस किया और आजमगढ़ में ढेर कर दिया. आइए जानत हैं इनामी बदमाश वाकिफ की क्राइम कुंडली…

यूपी STF के एनकाउंटर में मारा गया बदमाश वाकिफ मूल रूप से आजमगढ़ जिले का रहने वाला था. वाकिफ ने 2015 में पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा. साल 2015 में ही उसके खिलाफ फूलपुर थाने में पशु तस्करी का पहला मामला दर्ज हुआ. इसके बाद वाफिक अपराध की दुनिया में ऐसे आगे बढ़ा कि दर्ज केसों की हाफ सेंचुरी के करीब पहुंच गया.

थाना पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में ढेर किया गया बदमाश वाकिफ ज्यादातर अपराध गो तस्करी से संबंधित करता था. वहीं उसके खिलाफ चोरी, हत्या और लूट के भी कुछ मामले दर्ज थे. इनमें शामिल थे 15 से अधिक गो तस्करी के मामले, 3 हत्या के प्रयास के केस, 4 लूट की वारदातें, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई आरोप.

गोरखपुर पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर

2020 में वाकिफ पर पहली बार गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से इन अवैध कामों में लग जाता था. 2023 तक गो तस्करों में इसका भी एक बड़ा नाम हो गया था. आजमगढ़ के आसपास के जिलों की पुलिस के लिए यह सिरदर्द बन गया था, जिसके बाद STF की नजर इसके ऊपर जम गई. STF भी काफी समय से इसको तलाश रही थी, लेकिन ये फरार था.

नेपाल के रास्ते गो तस्करी

इसी बीच पुलिस ने इस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया. यूपी पुलिस और STF को कई बार इनपुट भी मिला कि वाकिफ नेपाल के रास्ते अभी भी प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर रहा है. वाकिफ बेहद शातिर अपराधी था. वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था और गुप्त तरीके से गिरोह को संचालित करता था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके. इसकी गैंग में अरशद, राकेश, जावेद, मिराज, सुरेंद्र, शहजादे, मोहम्मद अखिल हसीम उर्फ शेरू, शकील उर्फ भीमा जैसे कुख्यात अपराधी शामिल थे.

SP सिटी मधुबन सिंह ने दी जानकारी

वाकिफ के एनकाउंटर पर आजमगढ़ SP सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि गो तस्करी, लूट, हत्या और डकैती जैसे कई जगह जघन्य अपराध में शामिल बदमाश वाकिफ काफी दिनों से फरार चल रहा था. तत्कालीन SP द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाकिफ अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए रौनापार की तरफ से जाने वाला है.

STF की टीम पर की फायरिंग

सूचना पर यूपी STF के डिप्टी SP डीके शाही की टीम और सिधारी थाने ने टीम जोकहरा पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान बाइक से आ रहे बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिसकी पहचान वाकिफ के रूप में हुई. शेष अन्य बदमाश अंधेरा का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए.