गाजियाबाद: इंदिरापुरम की पांच मंजिला इमारत में भीषण आग, फंस गए थे 19 परिवार

Massive Fire Breaks Out in a Five-Storey Building

Massive Fire Breaks Out in a Five-Storey Building

Massive Fire Breaks Out in a Five-Storey Building: गाजियाबाद जिले में बुधवार रात आगजनी की एक बड़ी घटना हुई. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-2 स्थित प्लॉट नंबर 188 पर बनी पांच मंजिला इमारत में बुधवार रात भीषण आग लग गई. हादसे के दौरान इमारत में रहने वाले 19 परिवारों को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घरेलू सामान जलकर हुआ राख

जानकारी के मुताबिक, दिवाली के अवसर पर सोसाइटी परिसर में पटाखे जलाते समय अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी पांच मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. फ्लैटों में रखा घरेलू सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर पूरी तरह खाक हो गए.

आगजनी में बाल-बाल बचे लोग

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पर थाना इंदिरापुरम पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. टीमों ने बमुश्किल आग पर नियंत्रण पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि फ्लैट में रहने वाले राकेश का पूरा सामान आग में जलकर खाक हो गया. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं.

वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिवाली की रात जलाए गए पटाखों और आतिशबाजी की वजह से आग लगी. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपर के मंजिलों तक धुआं भर गया. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

इंदिरापुरम रिहायशी इलाका

बता दें कि गाजियाबाद का इंदिरापुरम काफी रिहायशी इलाका है, जहां कई बड़ी-बड़ी सोसाइटीज हैं, जिनमें हजारों लोग परिवार समेत रहते हैं. ऐसी जगह पर आग लगने की घटना किसी भी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकती थी. हालांकि गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना की चर्चा पूरे इंदिरापुरम में हो रही है.