मेरठ में भाजपा नेता गिरफ्तार, राज्यमंत्री का धौंस दिखाकर युवक से सड़क पर रगड़वाई थी नाक

Rubbing his Nose on the Street
Rubbing his Nose on the Street: मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे के पास ऊर्जा राज्यमंत्री के कार्यालय के नीचे स्थित एक होटल में खाना खा रहे चार छात्रों के साथ कथित तौर पर मंत्री के करीबियों द्वारा की गई मारपीट और अपमानजनक व्यवहार का मामला सामने आया है. घटना के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपियों ने छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई और गालियां दीं. इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद
ये घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे एक होटल में हुई. चार युवक होटल में खाना खा रहे थे, जो कि एक कॉलेज के छात्र बताए गए. तभी कुछ अन्य युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. कहासुनी का कारण गाड़ी हटाने को लेकर बताया जा रहा है. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के युवकों ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का करीबी बताया और धमकाने लगे. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई.
सड़क पर नाक रगड़वाई
पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपियों ने उनकी उपस्थिति के बावजूद छात्रों को सड़क पर नाक रगड़वाई और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. पुलिस मूकदर्शक बनी रही और आरोपियों को रोकने या कार्रवाई करने में नाकाम रही. इस तरह के व्यवहार को गुंडागर्दी के रूप में देखा जा रहा है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्ष आपस में कहासुनी करते नजर आ रहे हैं. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष से अभद्रता की जा रही है. यह थाना मेडिकल का मामला बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा इस मामले का संज्ञान लिया गया है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि दोनों पक्षों का गाड़ी की पार्किंग को लेकर के विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ अभद्रता की गई. इसमें मुख्य अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस को हिरासत में लिया गया है.