दहेज में 15 लाख लेकर घर लाया नई दुल्हनिया, फिर शादी के 8 दिन बाद फरार... शातिर दूल्हे की लव हिस्ट्री जान फूट-फूटकर रोई नवविवाहिता

Dowry Harassment

Dowry Harassment

Dowry Harassment: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पति ने पहली बीवी के होते हुए दूसरी शादी कर ली. फिर 8 दिन बाद दूसरी बीवी को बिना बताए, कहीं भाग गया. दूसरी पत्नी ने अब पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पत्नी का आरोप है- मेरा पति का चरित्र अच्छा नहीं है. उसके कई अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं. वो मुझसे दहेज की भी मांग करता था. मैं चाहती हूं कि पुलिस उसे सजा दे, ताकि वो किसी भी महिला के साथ गलत न कर सके.

मामला आईआईएम रोड, मुबारकपुर का है. यहां रहने वालीअंकिता श्रीवास्तव ने अपने पति मनीष कमल और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. अंकिता ने बताया कि उसके पति ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उससे दूसरी शादी की. फिर शादी के मात्र आठ दिन बाद उसे छोड़कर फरार हो गया. इसके साथ ही, अंकिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस के अनुसार, अंकिता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 7 मार्च 2025 को देहरादून के टर्नर रोड निवासी मनीष कमल के साथ हुई थी. मनीष मूल रूप से गाजीपुर जिले के मंडी अकबराबाद रायगंज का रहने वाला है. शादी का आयोजन लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित विनायक मैरिज लॉन में हुआ था. अंकिता के परिवार ने शादी में 15 लाख रुपये नकद दहेज के रूप में दिए और कुल 35 लाख रुपये खर्च किए.

पति के कई महिलाओं से भी संबंध

शादी के बाद अंकिता विदा होकर गाजीपुर अपने ससुराल गई, जहां उसकी सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अंकिता ने बताया कि ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की और मांग पूरी न होने पर उन्हें धमकाया और मारपीट की. शादी के आठवें दिन मनीष उसे छोड़कर चला गया. इसके बाद अंकिता को पता चला कि मनीष ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उनसे दूसरी शादी की थी. देहरादून पहुंचने पर अंकिता को यह भी जानकारी मिली कि मनीष के कई अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

आहत अंकिता ने पति मनीष कमल, सास मीरा श्रीवास्तव, ससुर और ननद के खिलाफ लखनऊ के सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कोरी ने बताया कि अंकिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और अंकिता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

यह मामला दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मुद्दों को फिर से उजागर करता है, जिसके खिलाफ समाज में जागरूकता और कठोर कार्रवाई की जरूरत है. अंकिता ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे और उनके परिवार को इंसाफ मिल सके.