गांव शाहजहांपुर में कबड्डी खेलों का भव्य आयोजन, सरपंच सूरजपाल उर्फ़ भूरा रहे मुख्य अतिथि

A grand Kabaddi Game was Organised

A grand Kabaddi Game was Organised

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: A grand Kabaddi Game was Organised: गांव शाहजहांपुर में बीते रविवार को कबड्डी खेलों का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक के खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर दिया गया, जिसमें कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में शाहजहांपुर गांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निमट्ठे गांव (गुरुग्राम) की टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच सूरजपाल उर्फ़ भूरा ने दोनों विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और एकता का संचार करते हैं।

इस अवसर पर रज्जू सरपंच, जागेश्वर भाटी, खेल आयोजक देवेंद्र भाटी, डॉ. रमेश रावत, नैनपाल रावत के पुत्र विक्रांत रावत, अरुण भाटी और रामपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।