SP ने साधारण शख्स की तरह थाने में मारी एंट्री; बाइक पर पहुंच हेलमेट निकाला तो हिल गए पुलिसकर्मी, कुर्सी छोड़ मारने लगे सैल्यूट

Baghpat SP Surprise Visit on Bike Like A Common Man Viral Video
Baghpat SP Surprise Visit: उत्तर प्रदेश के बागपत थाने में ब्लैक टीशर्ट और हेलमेट पहनकर काली बाइक पर पहुंचे एक शख्स ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, थाने पहुंचकर इस शख्स ने जब हेलमेट निकाला तो वहां सभी पुलिसकर्मी हक्का-बक्का रह गए। क्योंकि बाइक पर जो शख्स वहां पहुंचा था वो साधारण सा दिखा जरूर लेकिन वह साधारण था नहीं। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बागपत जिले के SP साहब थे। जिन्हें इस तरीके से थाने में देखकर पुलिसकर्मी हिल गए और कुर्सी छोड़ सैल्यूट मारने लगे।
बिना सरकारी गाड़ी और एस्कॉर्ट के निरीक्षण पर निकले
बागपत SP सिविल ड्रेस में बिना सरकारी गाड़ी और बिना एस्कॉर्ट के ही निरीक्षण करने निकले हुए थे। जहां इस बीच वह बागपत थाने भी पहुंचे और सभी को हैरान कर दिया। SP साहब जब यहां पहुंचे तो उन्हें देख पुलिसकर्मी भागते हुए उनके पास आए। इस बीच बाइक पर बैठे ही SP साहब ने बागपत पुलिस टीम को सुरक्षा व्यवस्था में खामियां बताईं और मुस्तैदी के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एक बैरियर का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह उससे गुजरे तो वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला और बैरियर खुला पड़ा था।