Jabalpur Samosa Vendor: MP के जबलपुर रेलवे स्टेशन से हैरान करने वाला वीडियो; समोसा वेंडर ने गिरेबान पकड़ यात्री को खींचा

MP के जबलपुर रेलवे स्टेशन से हैरान करने वाला वीडियो; समोसा वेंडर ने गिरेबान पकड़ यात्री को खींचा, ट्रेन छूट रही थी तो देनी पड़ी घड़ी

MP Jabalpur Railway Station Samosa Vendor Video Viral

MP Jabalpur Railway Station Samosa Vendor Video Viral

Jabalpur Samosa Vendor Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से जो घटना सामने आई है। वो अपने आप में हैरानजनक और शर्मनाक तो है ही साथ ही डराने वाली भी है। दरअसल यहां जबरदस्ती की गुंडागर्दी देखने को मिली है। वो भी एक समोसा वेंडर की। इस समोसा वेंडर ने रेलवे प्लेटफार्म पर एक यात्री को सरेआम लोगों के बीच गिरेबान पकड़ खींचा और उसके साथ अभद्रता करता रहा। वहीं यात्री की जब ट्रेन छूटने लगी और वेंडर गिरेबान छोड़ने से नहीं हटा तो ऐसे में उसने अपनी स्मार्ट वॉच उतारकर उसे दी और उससे पीछा छुटाकर अपनी ट्रेन पकड़ी।

समोसे लेने पर UPI पेमेंट फेल हुआ था

बताया जाता है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी थी तो यात्री ने इस समोसा वेंडर से दो समोसे मांगे। जहां समोसे लेने के बाद जब यात्री UPI से ऑनलाइन पेमेंट करने लगा तो अचानक पेमेंट फेल हो गया। बार-बार करने पर भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाई। ऐसे में उस यात्री ने समोसे नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि उसके पास देने के लिए कैश नहीं था। जानकारी के अनुसार जब यात्री ने समोसे नहीं लिए और ट्रेन में जाने लगा तो वेंडर ने पीछे से उसका गिरेबान पकड़ लिया और समोसे लेकर पेमेंट करने के लिए मजबूर किया।

गिरेबान छोड़ने को तैयार नहीं हुआ वेंडर

सामने आए वीडियो में दिखता है कि वेंडर यात्री का गिरेबान छोड़ने को तैयार नहीं है जबकि यात्री उससे बार-बार कह रहा है कि उसके पास देने को कैश नहीं है और वह समोसे नहीं लेगा। लेकिन वेंडर ने जबरदस्ती की और उसका गिरेबान नहीं छोड़ा। इसी बीच जब यात्री की ट्रेन स्टेशन से निकलने लगी तो उसने वेंडर से अपील की कि उसे जाने दे लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने मजबूरी में अपनी स्मार्ट वॉच उतारकर उसे दे दी। जिसके बाद वेंडर ने यात्री को छोड़ा और साथ में 2 समोसे भी पकड़ा दिये। वहीं यात्री ने फौरन भागकर ट्रेन पकड़ी।

गुस्से में लोग, वेंडर पर एक्शन

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर समोसा वेंडर की इस हरकत से सोशल मीडिया पर लोग गुस्से से भर गए हैं। लोगों की तीखी प्रतिक्रियायेँ सामने आ रहीं हैं। लोगों ने रेलवे से सवाल किया कि ऐसे गुंडे किस्म के लोगों को टेंडर क्यों दिया जाता है। रेलवे स्टेशन पर ये गुंडे लोगों को परेशान कर रहे हैं। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि वीडियो वायरल होने के बाद DRM जबलपुर ने जांच कर आरोपी वेंडर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और RPF ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

 

गजब हो गया! जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता; आगे-आगे लोग, पीछे-पीछे आ रही ट्रेन, MP से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो