लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, थार ने ई-ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 2 की मौत

Speeding wreaks havoc in Lucknow

Speeding wreaks havoc in Lucknow

Speeding wreaks havoc in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना कैंट क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई. यहां एक तेज रफ्तार थार सवार ने कई लोगों को रौंदा दिया. इस दौरान थार ने ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं भीड़ से बचकर थार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

मामला लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र का है. यहां एक तेज रफ्तार थार लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी. थार चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे में दो लोगों की गई जान

हादसा करीब शाम 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ है. जब थार चालक बनिया चौराहे के पास से तेज रफ्तार में गुजर रहा था. इसी दौरान उसने कई लोगों को रौंदते हुए एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

नशे में था थार चालक

मौके से स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक थार चालक शराब के नशे में था. हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. थार सवार युवक तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को रौंद दिया. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. वहीं आरोपी को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है.