डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा विधायक को मीटिंग से जबरिया किया बाहर, आनंद यादव बोले-बुलाकर किया गया दुर्व्यवहार

Keshav Maurya Visit Bahraich

Keshav Maurya Visit Bahraich

Keshav Maurya Visit Bahraich: कैसरगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक आनंद यादव को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की बैठक से बाहर निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बैठक से निकाले जाने के बाद विधायक ने इसे अपमानजनक व्यवहार बताया और उपमुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह लोकतंत्र का अपमान

विधायक आनंद यादव ने कहा कि उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी (DM) की ओर से आधिकारिक निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर वे बैठक में पहुंचे थे। लेकिन, वहां पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री के कहने पर उन्हें "भरी महफिल" से बाहर निकाल दिया गया और डीएम कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया। घटना से आहत विधायक ने कहा, "जब मुझे निमंत्रण मिला था, तो फिर इस तरह से बाहर करना क्या दर्शाता है? यह लोकतंत्र का अपमान है।"

बहराइच का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे उपमुख्यमंत्री

उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य "गुप्त बैठकें" कर बहराइच का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद यादव ने इस पूरे मामले को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की बात भी कही है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में हम इसका जवाब देंगे। इस घटना के बाद जिले की राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं और विपक्षी दलों ने सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन का आरोप लगाया है।