जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश, घर से एक दिन पहले निकले थे, जांच में जुटी पुलिस

Murder or Suicide

Murder or Suicide

Murder or Suicide: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के उगली थाना क्षेत्र के ग्राम उगदीवाड़ा में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास जंगल में एक आदिवासी दंपति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. मृतकों की पहचान 38 साल के फूल सिंह धुर्वे और उनकी पत्नी 35 साल की गीता बाई के रूप में हुई है. सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने जंगल में महिला का शव जमीन पर पड़ा देखा.

महिला के मुंह में पत्ते भरे हुए थे. वहीं करीब 20 मीटर की दूरी पर पेड़ से फूल सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की सूचना तत्काल उगली थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए केवलारी भेजा गया.

हत्या के बाद आत्महत्या संभव

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला माना है. थाना प्रभारी सदानंद गोदेवार ने बताया कि महिला के मुंह में पत्ते भरे होने से दम घुटने की आशंका है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी. शवों पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. मृतक फूल सिंह के परिजनों के अनुसार बीते कुछ महीनों से उसका मानसिक संतुलन पूरी तरह से ठीक नहीं था.

वह अक्सर झाड़-फूंक कराने जाया करता था. घटना से एक दिन पहले शनिवार को भी वह कंजई नामक गांव में झाड़-फूंक के लिए गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा तो परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे. रविवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में दोनों के शव देखे तो गांव में हड़कंप मच गया.

हर पहलू को खंगाल रही पुलिस

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और शौक का माहौल बना दिया है. मृतक दंपति अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं. 12 साल की एक बेटी, 8 साल का बेटा और 6 साल की बेटी हैं. अचानक हुए इस हादसे से बच्चे बेसहारा हो गए हैं जिससे गांव में भी गहरी संवेदना व्याप्त है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती परिस्थितियों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ फूल सिंह ने पहले पत्नी की हत्या की और बाद में खुद फांसी लगाकर जान दे दी.

पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके. पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम से आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल यह घटना पूरे सिवनी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.