बेटा घर में बैठकर करे पढ़ाई, इसलिए दरवाजा बंद करके काम पर चली गई मां; वापस लौटी तो रह गई सन्न

Student Sucide In Moradabad

Student Sucide In Moradabad

Student Sucide In Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 12 साल के मासूम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि बच्चे की मां ने उसे डांटकर खाना खिलाया और फिर कमरे को बाहर से बंद कर काम पर चली गई थीं. जब मां देर रात घर लौटी तो बेटा फंदे से लटका मिला.

जानकारी के मुताबिक, निशा नाम की महिला अपने इकलौते बेटे कृष्णा (12) के साथ मानपुर मोहल्ले में किराये के मकान में रहती हैं. कृष्णा हिंदू मॉडल कॉलेज से कक्षा 6 में पढ़ाई करता था. वह पढ़ाई में काफी अच्छा था, लेकिन अक्सर गली में खेलते और शरारत करते हुए देखा जाता था. लोग कृष्णा की शिकायत कई बार उसकी मां से पहले भी कर चुके थे.

शनिवार को भी गली में शरारत करने पर मां ने उसे डांटा. दोपहर करीब तीन बजे उसे खाना खिलाकर जब वह सो गया, तो निशा कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर पास की पीतल फैक्ट्री में काम पर चली गईं. रात को जब वो नौकरी से लौटीं तो सीधे कृष्णा के कमरे में गईं. वहां वो फंदे से लटका मिला. यह देखते ही मां चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पारिवारिक हालात तनाव से भरे

बताया जा रहा है कि कृष्णा के पिता सुनील को शराब की लत है. वह घर में मारपीट करता था और अपनी कमाई शराब में उड़ा देता था. करीब 8-9 दिन पहले शराब के नशे में उसने पत्नी और बेटे दोनों को पीटा था. इसके बाद से वह घर छोड़कर चला गया और वापस नहीं लौटा पति के साथ हुए झगड़े के बाद निशा ही फैक्ट्री में काम कर घर चला रही थी. वह लंच टाइम में बच्चे को खाना खिलाने के लिए घर आती थी.

पहले भी करता था सुसाइड की बात

लोगों के अनुसार, पिता की मारपीट से आहत कृष्णा कई बार कह चुका था कि वह सुसाइड कर लेगा. मां को लगा कि छोटा बच्चा गुस्से में ऐसी बातें कर रहा है, लेकिन शनिवार को उसने सच में अपनी जान दे दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत टीम के साथ वहां पहुंचे. टीम ने बच्चे के शव का पंचनामा कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 12 साल की नन्ही उम्र में बच्चे द्वारा आत्महत्या करने के कारण सभी लोग हैरान हैं. पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है और पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है.