जैस्मिन लेंबोरिया ने कर दिया कमाल, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Jasmine Lamboriya Won Gold

Jasmine Lamboriya Won Gold

Jasmine Lamboriya Won Gold: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर जैस्मिन लंबोरिया बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग के खिताबी मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को हराकर इतिहास रचा. पोलैंड की इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था.

फाइनल की बात करें तो लंबोरिया पहले राउंड में पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी की. जैस्मिन ने पोलैंड की मुक्केबाज जूलिया को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

बता दें कि विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में किसी भारतीय पुरुष ने पदक नहीं जीता. 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब पुरुष मुक्केबाज बिना पदक लिए लौटे हैं. जदुमणि सिंह को कजाखस्तान के सांजेर ताशकेनबे ने 4-0 से मात दी. जदुमणि की हार के साथ ये कंफर्म हुआ कि भारतीय पुरुष दल खाली हाथ लौटेगा.

कौन हैं जैस्मिन लंबोरिया?

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जैस्मिन लंबोरिया 24 साल की हैं. उनका जन्म 30 अगस्त, 2001 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. लेंबोरिया एक मुक्केबाज परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन फिर भी एक लड़की के लिए इस खेल में अपने करियर बनाना आसान नहीं था. हालांकि न सिर्फ उन्होंने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया बल्कि इस खेल से अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रौशन किया.

जैस्मिन के परदादा हवा सिंह एक हैवीवेट मुक्केबाज और दो बार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता थे. उनके दादा कैप्टन चंदर भान जैस्मिन लंबोरिया एक पहलवान थे. जैस्मिन जैस्मिन को कोचिंग उनके चाचा संदीप सिंह और परविंदर सिंह ने दी, वह भी मुक्केबाजी में राष्ट्रीय चैंपियन भी थे.

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था ब्रोंज

जैस्मिन लंबोरिया ने इसी साल वर्ल्ड बॉक्सिंग कप (Astana) में भी गोल्ड मेडल जीता था. जैस्मिन ने बिर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2021 एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीता है. ऐतिहासिक और शानदार प्रदर्शन के बाद जैस्मिन को भारतीय सेना में शामिल किया गया.