रिटायरमेंट पार्टी की जगह कराई गरीब बेटी की शादी: करनाल के मैथ टीचर ने दिया नेक काम का संदेश
- By Gaurav --
- Sunday, 14 Sep, 2025

Karnal's math teacher gave a message of good work
Karnal's math teacher gave a message of good work: हरियाणा के करनाल जिले में एक सरकारी शिक्षक ने समाज के सामने मिसाल पेश की है। असंध क्षेत्र के रंगरूटीखेड़ा के सरकारी मिडिल स्कूल से मैथ टीचर सतपाल बिसला 31 अगस्त को रिटायर हुए। उन्होंने रिटायरमेंट पार्टी की जगह एक गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने का फैसला किया।
सतपाल बिसला 1995 में शिक्षा विभाग में भर्ती हुए थे। उन्होंने करीब 30 साल तक बच्चों को गणित पढ़ाया। जबाला गांव के रहने वाले बिसला की आखिरी पोस्टिंग रंगरूटीखेड़ा के सरकारी मिडिल स्कूल में रही।
रंगरूटीखेड़ा गांव में वाल्मीकि समाज की किस्मत नाम की लड़की की शादी करवाई गई। किस्मत की मां का देहांत हो चुका था। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था। बिसला ने नए जोड़े को गृहस्थी का सारा सामान भी दिया।
बिसला का कहना है कि रिटायरमेंट पार्टी पर लाखों रुपए खर्च करने से अच्छा है किसी का भला करना। उन्होंने कहा कि बेटियां सबकी सांझी होती हैं। स्कूल की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद भी वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इस मुहिम में वे समाज के और लोगों को भी जोड़ेंगे। उनके इस कदम की ग्रामीणों ने सराहना की है।