स्‍ट्रीट डॉग ने बैंक मैनेजर को दौड़ाया, हड़बड़ाकर गिरे, सामने से आ रही कूड़ा गाड़ी ने कुचल दिया

Street Dog Chased a Bank Manager

Street Dog Chased a Bank Manager

Street Dog Chased a Bank Manager: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक है. शहर में एक तरफ डॉग बाइट्स के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं ये स्ट्रीट डॉग्स कई बार सड़क दुर्घटना की वजह बन रहे. ऐसे ही एक मामले ने हंसते खेलते एक परिवार का मुखिया उनसे छीन लिया. यहां खुल्दाबाद के नुरूल्ला रोड स्थित निराला स्वीट हाउस के पास सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत हो गई.

बैंक मैनेजर अबरार अहमद बाइक पर सवार होकर घर के लिए जा रहे थे तो एक कुत्ता उनके पीछे दौड़ने लगा. इससे बैंक मैनेजर अबरार अहमद घबरा गए. उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वो सड़क पर गिर गए. इसी दौरान नगर निगम के कूड़ा वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

यह दुखद वारदात उस समय हुई जब अबरार अपनी पत्नी और बच्ची को बस में बैठाकर अपनी बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक, पुलिस ने नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के चालक सोनू भारतीय को भी गिरफ्तार कर लिया है. उधर अबरार की मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, करेली के 60 फीट रोड के रहने वाले अनीश अहमद रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हैं. इनके बेटे अबरार साउथ मलाका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. जबकि पत्नी शैलो प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित एक स्कूल में शिक्षिका हैं. रोजाना की तरह पत्नी को बस से कुंडा जाना था. सुबह करीब 6:30 बजे अबरार शैलो और बेटी को बाइक से सिविल लाइंस बस अड्डे छोड़ने गए थे.

सिर को कुचलता हुआ निकला गाड़ी का टायर

फिर वापस घर लौटते वक्त नुरुल्ला रोड निराला स्वीट हाउस के पास एक कुत्ते ने उन्हें दौड़ाया, जिससे वो घबरा गए. उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गए. इसके बाद नगर निगम के कूड़ा वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि उनके सिर के ऊपर वाहन का टायर चढ़ गया. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि नगर निगम की गाड़ियों के ड्राइवर भी आए दिनों ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ये ड्राइवर संविदा कर्मी हैं, जिनसे अगर कोई घटना हो भी जाती है तो नगर निगम इससे अपना हाथ खींच लेता है.