BREAKING
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही; अचानक आए सैलाब में कई घर तहस-नहस, बाढ़ में लोगों के बह जाने की सूचना चंडीगढ़ में RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी; आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई, कई जवानों की तैनाती, छानबीन की जा रही CM नायब सैनी साइकिल से हरियाणा विधानसभा पहुंचे; स्पीकर, मंत्री और विधायक भी साइकिल से आए, मानसून सत्र का आज तीसरा दिन चंडीगढ़ सेक्टर-20 मार्केट में शोरूम बिल्डिंग में लगी आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, घटना से दहशत में आए लोग, माली नुकसान दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड; 12 अन्य ठिकानों पर भी छापे, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन

कुत्ते के काटने के एक महीने बाद छात्र की मौत, डर के कारण घरवालों नहीं दी थी जानकारी

Student dies a month after being bitten by a dog

Student dies a month after being bitten by a dog

Student dies a month after being bitten by a dog: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मासूम बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज से मौत हो गई. बच्चे ने अपने घर पर नहीं बताया था कि उसे कुत्ते ने काट लिया है, जिस वजह से उसका वक्त पर इलाज भी नहीं हो पाया और बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को एक महीने पहले आवारा कुत्ते ने काटा था, लेकिन उसने इस बारे में अपने घर पर नहीं बताया था. 24 अगस्त को तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

ये मामला मुजफ्फरनगर के चंधेड़ी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले 15 साल के शिवा की कुत्ते के काटने से मौत हो गई. उसके पिता सुरेश ने बताया कि बच्चे ने कुत्ते के काटने के बारे में तब बताया. जब उसकी हालत बिगड़ी. इसके बाद शिवा को तुरंत इलाज के लिए मेरठ ले जाया गया. फिर वहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ ले जाया गया. वहां शिवा की मौत हो गई.

घर का सबसे छोटा बच्चा था शिवा

शिवा कक्षा 9 में पढ़ता था और अपने घर का सबसे छोटा बच्चा था. उसकी एक बड़ी बहन पायल और एक बड़ा शिवम भाई है. अब शिवा की मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. शिवा के परिवार में उसकी मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. शिवा की मां की रो-रोकर हालत खराब हो गई है. शिवम के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं. वह टैक्सी चलाकर अपना परिवार पालते हैं.

डेढ़ साल के मासूम पर भी किया हमला

शिवा का परिवार मूल रूप से बागपत के बाचोड का रहने वाला है, लेकिन पिछले 20 सालों से शिवा के पिता सुरेश चंधेड़ी गांव में ही रहे हैं. आवारा कुत्तों का आतंक कई जगह देखने को मिल रहा है. बदायूं के करियामई मांग में भी आवारा कुत्ते ने एक डेढ़ साल के मासूम पर हमला कर दिया. सोमवार को आवारा कुत्ता एक घर में घुस गया और बच्चे के ऊपर हमला कर दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह नोच दिया. बच्चे को घटना के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया.

बच्चे के पिता ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे आवारा कुत्ता घर में घुसा. बच्चा शौच कर रहा था और सुबह-सुबह हल्का अंधेरा भी था, जब बच्चे के रोने की आवाज आई तो आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे और कुत्ते को भगाया. तब तक कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया था. हम उसे चंदौसी के एक सरकारी अस्पताल लेकर गए. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.